पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को करेंगे देवघर एयरोपर्ट का उद्घाटन, झारखंड और बिहार को देंगे बड़ी सौगात 

पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम देवघर ही नहीं, पूरे संताल परगना के पांच जिलों समेत रांची और बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे। पीएम बाबा मंदिर पूजा-अर्चना भी करेंगे। 

पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को करेंगे देवघर  एयरोपर्ट का उद्घाटन, झारखंड और बिहार को देंगे बड़ी सौगात 

16835 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
देवघर। पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम देवघर ही नहीं, पूरे संताल परगना के पांच जिलों समेत रांची और बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे। पीएम बाबा मंदिर पूजा-अर्चना भी करेंगे। 

यह भी पढ़ें:बिहार : ट्रांसफर कैंसिल किये जाने से मिनिस्टर रामसूरत राय नाराज, मनाने पहुंचे डिप्टी सीएम,बंद कमरे में बात की  

दिन के एक बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे देवघर एयरपोर्ट
निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी अब पौने चार घंटे देवघर में रुकेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर एक बजे पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम बाबा मंदिर में लगभग एक घंटा पूजा-अर्चना करेंगे। गर्भगृह में पीएम मोदी के साथ केवल पुरोहित रहेंगे। उनके साथ कोई वीआईपी नहीं रहेंगे। मंदिर के बाद देवघर कॉलेज मैदान की जनसभा में पीएम पहुंचेंगे। जनसभा के बाद देवघर एयरपोर्ट से 4:45 बजे पीएम का विमान टेकऑफ करेगा।

बताया जाता है कि पीएम अहमदाबाद की तर्ज पर देवघर में भी रोड शो कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। एयरपोर्ट से देवघर कॉलेज के सभा स्थल तक रोड शो की तैयारी है।भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्प्रिचुअल सर्किट को एक-दूसरे के साथ कनेक्ट करने की दिशा में पीएम अहम ऐलान कर सकते हैं। पीएम बैद्यनाथ धाम से काशी को सीधा जोड़ते हुए गतिमान एक्सप्रेस का तोहफा देकर स्प्रिचुअल सर्किट को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके बाद बैद्यनाथ धाम से काशी यानी वाराणसी की दूरी महज सात घंटे में पूरी हो जायेगी।

संताल परगना को मिलेंगी कई सौगात
देवघर आगमन के दौरान पीएम मोदी 955 करोड़ की लागत से हंसडीहा-महगामा फोर लेन रोड
50 करोड़ की लागत से बनने वाले गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड
130 करोड़ की लागत से देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट
पांच करोड़ की लागत से मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पीट
जसीडीह रेल बाइपास
गांधीनगर और वाराणसी स्टेशन की तर्ज पर जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना।
देवघर जिले को छोड़ संतालपरगना के अन्य पांच जिले और बिहार के बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे।
इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
देवघर एयरपोर्ट, लागत 401.03 करोड़
बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास, लागत 39.0 करोड़
गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क, लागत 1790.3 करोड़
खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क, लागत 1,332.8 करोड़
रांची-महुलिया फोरलेन सड़क, लागत 519 करोड़
चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क, लागत 284.7 करोड़
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क, लागत 1,144 करोड़
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन, लागत 2,500 करोड़
बरही में नया एलपीजी प्लांट, लागत 161.5 करोड़
बोकारो एलपीजी प्लांट, लागत 93.4 करोड़
गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट, लागत 866 करोड़
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, लागत 35 करोड़
एम्स, देवघर, लागत 1,103 करोड़

इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे
मिर्जा चौकी-फरक्का फोरलेन सड़क, लागत 1,302 करोड़
हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क, लागत 1,016 करोड़
पलमा-गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क, लागत 1,564 करोड़
रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क, लागत 888 करोड़
कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर, लागत 534.7 करोड़
रांची में इटकी आरओबी, लागत 108.3 करोड़
एनएच पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन, लागत 315.21 करोड़
एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन, लागत 66.7 करोड़
झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन, लागत 224 करोड़
रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट, लागत 210 करोड़
जसीडीह बाइपास न्यू लेन, लागत 294 करोड़
गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो, लागत 40 करोड़
पीएम 12 जुलाई को एक बजे देवघर पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य से संबंधित केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित 25 योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा देवघर एम्स में 250 बेड के वार्ड का भी उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। रांची टाटा फोर लेन हाइवे के साथ नेशनल हाइवे, रेलवे से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी करेंगे। गैस पाइप लाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास भी होना है।