धनबाद में 30 अप्रैल को 129 कोरोना संक्रमित मिले,166 स्वस्थ हुए,13 मौतें

धनबाद जिले में शुक्रवार 30 अप्रैल को129 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना को हराकर 166 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। 

धनबाद में 30 अप्रैल को 129 कोरोना संक्रमित मिले,166 स्वस्थ हुए,13 मौतें
  • डॉ आरएन ठाकुर की टेलीमेडिसिन स्टूडियो में प्रतिनियुक्ति
  • हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों के लिए इंसिडेंट कमांडरों की प्रतिनियुक्ति
  • अम्रपाली सिटी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर संचालन के लिए दक्ष कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश

धनबाद। जिले में शुक्रवार 30 अप्रैल को129 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना को हराकर 166 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों संक्रमितों की कुल संख्या 11,794 हो गयी है। इनमें से 9,931 ठीक हो चुके हैं।कोरोना से अब तक 228 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी1635 एक्टिव केस हैं।

कोरोना को हराकर 166 डिस्चार्ज हुए

आज कोरोनावायरस को हराकर 166 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 112 तथा होम आइसोलेशन में 54 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। 
डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
 1243 रेल यात्रियों की जांच में 6 मिले पॉजिटिव,327 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1243 यात्रियों की जांच के क्रम में 6 यात्री पॉजिटिव मिले।बस स्टैंड पर पर 327 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले
डॉ आरएन ठाकुर की टेलीमेडिसिन स्टूडियो में प्रतिनियुक्ति
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने 1 मई 2021 से डॉ आरएन ठाकुर की सर्किट हाउस स्थित टेलीमेडिसिन स्टूडियो में प्रतिनियुक्ति की है।इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से संक्रमित मरीजों को चिकित्सा एवं मानसिक परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। 
डॉ आर एन ठाकुर की प्रतिनियुक्ति टेलीमेडिसिन स्टूडियो में अपराह्न 7 बजे से अपराह्न 11 बजे तक की गई है। इस अवधि में वे मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श देंगे।
हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों के लिए इंसिडेंट कमांडरों की प्रतिनियुक्ति

कोरोना हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों के लिए इंसिडेंट कमांडरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना हॉटस्पॉट बने धनबाद, सरायढेला, बैंक मोड़, धनसार, ईस्ट बसुरिया तथा भूली एवं गोंदुडीह ओपी के लिए इंसीडेंट कमांडरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।धनबाद थाना के लिए सीओ धनबाद प्रशांत कुमार लायक, सरायढेला के लिए डीटीओ ओम प्रकाश यादव, बैंक मोड़ के लिए बीडीओ धनबाद उदय रजक, धनसार के लिए निदेशक डीआरडीए मोहम्मद मुमताज अली अहमद, ईस्ट बसुरिया के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम मोहम्मद अनीश, भूली ओपी एवं गोंदुडीह ओपी के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्चप को इंसिडेंट कमांडर प्रतिनियुक्त किया है।

अम्रपाली सिटी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर संचालन के लिए दक्ष कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश
आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल को 24 घंटे के अंदर वेंटिलेटर संचालन करने के लिए दक्ष कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने दिया है।दरअसल, इस अस्पताल में इलाजरत एक संक्रमित मरीज के रिश्तेदार ने डीसी को बताया कि आज इलाज के क्रम में मरीज का ऑक्सीजन स्तर घटकर 40 हो गया था। परंतु मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं रखा गया।सूचना पर जब डीसी ने हॉस्पिटल के संचालक अबोध मंडल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर है, परंतु उसे संचालित करने के लिए कर्मी मौजूद नहीं है। जबकि 27 अप्रैल को अस्पताल के भौतिक सत्यापन के क्रम में संचालक ने बताया था कि उनके यहां कुल 13 आईसीयू बेड, दो वेंटिलेटर, सात विपेप एवं सात सिपेप उपकरण है। 

अस्पताल की भ्रमित सूचना पर डीसी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे के अंदर वेंटिलेटर संचालन करने के लिए एक दक्ष कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन के मास्टर ट्रेनर द्वारा वेंटिलेटर संचालन करने वाले कर्मी को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जायेगा।साथ ही प्रबंधक को 24 घंटे के अंदर यह भी सुनिश्चित करना है उनके यहां इंस्टॉल 13 आईसीयू बेड, 2 वेंटिलेटर, 7 विपेप एवं 7 सिपेप उपकरण पूर्ण रूप से संचालित रहे, जिससे लोगों को उचित चिकित्सा लाभ मिल सके।