IAS पूजा सिंघल मामले में निशिकांत दूबे का ट्वीट- किश्त में बताऊंगा चौधरी जी के मोबाइल डिटेल का राज

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार आक्रामाक रहे बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे IAS पूजा सिंघल प्रकरण में लगातार ट्वीट कर नये खुाला कर रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ नौकरशाह भी उनके ट्विट पर नजर बनाए हुए हैं कि अब ईडी का अगला कदम क्या होगा। अब और कौन सा भ्रष्टाचारी जेल जायेगा।

IAS पूजा सिंघल मामले में निशिकांत दूबे का ट्वीट- किश्त में बताऊंगा चौधरी जी के मोबाइल डिटेल का राज

रांची। झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार आक्रामाक रहे बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे IAS पूजा सिंघल प्रकरण में लगातार ट्वीट कर नये खुाला कर रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ नौकरशाह भी उनके ट्विट पर नजर बनाए हुए हैं कि अब ईडी का अगला कदम क्या होगा। अब और कौन सा भ्रष्टाचारी जेल जायेगा।

झारखंड: जेएमएम ने गवर्नर को भेजा पत्र... कहा- चुनाव आयोग को भेज दिया जाए

निशिकांत दूबे ट्वीट में फिर खुलासा किया कि चौधरी जी (विशाल चौधरी) के मोबाइल का सारा डीटेल लैब ने निकाल लिया है। क्या-क्या डीटेल निकला है, वे इसे किश्तों में बतायेंगे, नहीं तो झारखंड माल मुद्रा पार्टी (जेएमएम) कहेगी कि पहले क्यों बताए। उन्होंने लिखा कि पहले पत्रकार, फिर मेरा वार, तब खत्म होगा झारखंड का भ्रष्टाचार।

प्रेम प्रकाश ने अपने शातिराना दांव पेंच का पूजा सिंघल जी के यहाँ @dir_ed के छापे के बाद पूरा उपयोग किया ,सभी दलालों के,सेटरों के,लाभान्वित व्यापारियों के,भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व नेताओं के मोबाइल को बदल कर सबूत नष्ट करने की कोशिश की ।सब कुछ बेकार गया,उल्टा ?

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 27, 2022

दिनभर में कई ट्वीट किये

निशिकांत दुबे ने अपने ट्विट में अबतक जिस-जिस शख्स का जिक्र किया, किसी न किसी तरीके से वो पूजा सिंघल प्रकरण में लपेटा गया। इस का्रण निशिकांत के ट्विटर पर खूब सर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने  शुक्रवार को भी पूजा सिंघल प्रकरण को लेकर कई ट्वीट किये।