New Delhi:कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली के सचिव पद पर राजीव प्रताप रूडी की जीत, बीजेपी के ही संजीव बालियान को हराया

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली के सचिव पद लिए हुए चुनाव में बीजेपी एमपी राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर जीत हासिल की है। रूडी ने बीजेपी लीडर एक्स सेंट्रल मिनिस्टर संजीव बालियान को 102 वोटों से हराया।

New Delhi:कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली के सचिव पद पर राजीव प्रताप रूडी की जीत, बीजेपी के ही संजीव बालियान को हराया
राजीव प्रताप रुडी (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली के सचिव पद लिए हुए चुनाव में बीजेपी एमपी राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर जीत हासिल की है। रूडी ने बीजेपी लीडर एक्स सेंट्रल मिनिस्टर संजीव बालियान को 102 वोटों से हराया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: चाईबासा में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में भाकपा माओवादी संगठन का एरिया कमांडर अरुण मारा गया

वोटों की काउंटिंग के बाद जारी चुनाव नतीजों में राजीव प्रताप रूडी ने 392 वोटो के साथ जीत हासिल की। वहीं संजीव बालियान को 290 वोट मिले। इस तरह रूडी ने अपने प्रतिद्वंदी बालियान को 102 वोट से हराकर जीत हासिल की। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में जीत के बाद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं औपचारिक रूप से 100 से अधिक मतों से जीता हूं। ये मेरे पैनल की जीत है। मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा सभी पार्टी के नेताओं ने चुनाव में भागीदारी की, इसमें पार्टी की कहीं कोई स्वरूप उभर कर नहीं आया।
बताया जाता है कि संजीव बालियन को अमित शाह, नड्डा और निशिकांत दुबे का खुला समर्थन था। अमित शाह, नड्डा और उनका पूरा ग्रुप बालियान के लिए दिलोजान से लगा था। इसके बावजूद राजीव प्रताप रूडी की जीत को ले तरह-तरह की चर्चा है।आरोप है कि संजीव बालियन ने पानी की तरह पैसा बहाया था। निशिकांत दुबे और अमित शाह जैसे लॉबिंग के बादशाह का हाथ उनके ऊपर था, इसके बावजूद राजीव प्रताप रूडी को बीजेपी के एक बड़े वर्ग के अलावा विपक्षी दलों के वोट भी मिले।
दो दशक की मेहनत पर सांसदों की मुहर: राजीव प्रताप रूडी
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मेरे पैनल में तो कांग्रेस के भी लोग थे, समाजवादी पार्टी, टीएमसी और निर्दलीय सदस्य भी थे। बीजेपी, टीडीपी या कहूं कुल मिलाकर सभी राजनीतिक पार्टियां का एक समूह था और इन सभी की मेहनत से ये बड़ी कामयाबी मिली है। सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे लगता है कि मेरे सांसद मित्रों ने मेरे पिछले दो दशकों की मेहनत पर अपनी मुहर लगायी है।
जनादेश स्वीकार: संजीव बालियान
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव रिजल्ट के बाद संजीव बालियान ने कहा, "कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में प्राप्त जनादेश को मैं धैर्य एवं आत्ममंथन के भाव से स्वीकार करता हूं। संघर्ष की यह परिपाटी यथावत रहेगी, क्योंकि लोकतंत्र में निरंतरता ही असली विजय है। सभी माननीय सदस्यों का हार्दिक आभार और विजयी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को बधाई।"