नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर रोते बुजुर्ग का वीडियो देख पिघला सेलेब्स  का दिल,  छाया बाबा का ढाबा,खाने का जायका लेने को टूट पड़े लोग

बुजुर्ग का वीडियो इतना शेयर हुआ कि गुरुवार को ट्विटर पर बाबा का ढाबा ट्रेंड होने लगा। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी वीडियो शेयर करके इनकी मदद की अपील की। बाबा कि मदद के लिए लोग खुद उनके ढाबे पर पहुंच गये।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर रोते बुजुर्ग का वीडियो देख पिघला सेलेब्स  का दिल,  छाया बाबा का ढाबा,खाने का जायका लेने को टूट पड़े लोग
  • दिल्ली के मालवीय नगर में बुजुर्ग का 'बाबा का ढाबा' की सोशल मीडिया की बदौलत देशभर में बनी पहचान

नई दिल्ली। दिल्ली के  मालवीय नगर में रोड किनारे एक ढाबा चलाने वाले एक 80 साल के बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडीओ में वह ढ़ाबा में  बिक्री न होने और काम में मुश्किल की बात करते वक्त भावुक हो गये थे। वीडीओ में बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग कस्टमर ना होने की वजह से रो रहे थे। आंसू पोंछते इस बुजुर्ग का वीडियो इतना शेयर हुआ कि गुरुवार को ट्विटर पर बाबा का ढाबा ट्रेंड होने लगा।

कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी वीडियो शेयर करके इनकी मदद की अपील की। बाबा कि मदद के लिए लोग खुद उनके ढाबे पर पहुंच गये। 'बाबा के ढाबा' पर मटर-पनीर खाने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो गये।ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने बताया कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान उनकी कोई बिक्री नहीं हुई थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि पूरा भारत हमारे साथ है। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 1990 के बाद से यह फूड स्टॉल चला रहे हैं।उललेखनीय कि मालवीय नगर से आप एमएलए यक सोमनाथ भारती ने यह वीडियो देखा तो वह भी इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए बाबा की मदद के लिए ढाबे पर पहुंच गये।

इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, रवीना टंडन समेत अन्य सेलेब्स ने Video शेयर कर व रीट्वीट करते हुए लोगों से बाबा का ढाबा पर जाने की अपील की।
बुजुर्ग दम्पत्ति को सोशल मीडिया की वजह से मुस्कुराने की वजह मिल गयी। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने वीडियो शेयर करके लिखा- ''जो भी कोई भी यहां खाता है, अपनी तस्वीर मुझे भेजे। मैं आपकी फोटो के साथ एक प्यारा मैसेज दूंगी। रवीना ने दिल्ली वालों दिल दिखाओ हैशटैग भी लिखा।'' सुनील शेट्टी ने वीडियो शेयर करके लिखा- आइए, इनकी मुस्कुराहट लौटाने में मदद करें। हमारे आस-पास से वेंडरों को हमारी मदद की ज़रूरत है। र एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा- दिल्ली, चलो बाबा का ढाबा पर मटर पनीर खाते हैं। मालवीय नगर में।रणदीप हुड्डा ने अपील करते हुए लिखा- अगर आप दिल्ली में हैं तो बाबा का ढाबा पर जाइए। इसके साथ रणदीप ने ढाबे का पूरा पता भी लिखा। एक्ट्रेस सुनयना ने वीडियो शेयर करके लिखा- विनम्र निवेदन। जो भी मुझे फॉलो करता है, कृपया इस वीडयो को रीट्वीट करें और लोकेशन की जानकारी टैग करें। एक क्लिक किसी की स्थिति बदल सकता है।

सोनम कपूर ने वीडियो को रीट्वीट करके अपना सपोर्ट दिया। सेलेब्स की अपील और वीडियो वायरल होने के बाद बाबा का ढाबा की मदद को लोग पहुंचने लगे और ढाबे की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें लोगों की लाइन देखी जा सकती है।कुछ फोट में इनके  इसके साथ इस बुजुर्ग दम्पत्ति को आर्थिक मदद की अपील भी सोशल मीडिया में की जा रही है।