New Delhi: राहुल गांधी को सरकारी बंगला भी करना पड़ेगा खाली, लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने दिया नोटिस

संसद सदस्य से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोर्सेज के हवाले से यह खबर दी है।

New Delhi: राहुल गांधी को सरकारी बंगला भी करना पड़ेगा खाली, लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने दिया नोटिस

नई दिल्ली। संसद सदस्य से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोर्सेज के हवाले से यह खबर दी है।

यह भी पढ़ें:Bihar: तेजस्वी यादव पिता बने, डिप्टी सीएम ने खुद शेयर की फोटो


22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास 
एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी अब एक्स एमपी हो गये हैं। अभी तक राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी। फिलहाल राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं। नोटिस के अनुसार, राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना सरकारी आवास खाली करना होगा।
यह मामला
गुजरात की सूरत कोर्ट ने 'मोदी' सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में दायर मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल कैद की सजा सुनाई थी। इसी मामले के चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता छिन गई।