नई दिल्ली: भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, देश भर में शोक

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार की शाम आर्मी हॉस्पीटल निधन हो गया। मस्तिष्क में खून का थक्का बन जाने के कारण उन्हें 10 अगस्त को दोपहर 12.07 बजे गंभीर स्थिति में हॉस्पीटल में एडमिट किया गया था। सर्जरी से पहले उनकी कोरोना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके सर से खून के थक्के को हटाने के लिए सर्जरी की थी।

नई दिल्ली: भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, देश भर में शोक
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार की शाम आर्मी हॉस्पीटल निधन हो गया। मस्तिष्क में खून का थक्का बन जाने के कारण उन्हें 10 अगस्त को दोपहर 12.07 बजे गंभीर स्थिति में हॉस्पीटल में एडमिट किया गया था। सर्जरी से पहले उनकी कोरोना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके सर से खून के थक्के को हटाने के लिए सर्जरी की थी। फिर भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। प्रणब मुखर्जी के बेटे ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी।

हॉस्पीटल ने बताया था कि उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि उन्हें फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा है। सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है। शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं। आर्मी के अनुसंधान एवं रेफरल हॉस्पीटल ने बताया था कि मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर पर हैं। मस्तिष्क की सर्जरी के बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। वह गहरे कोमा में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। मुखर्जी वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के बीच देश के 13वें राष्ट्रपति थे।पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है।

विदेश मंत्रालय से लेकर वित्त मंत्रालय तक संभाला

प्रणब मुखर्जी 25 अक्टूबर 2006 से 23 मई 2009 तक भारत के विदेश मंत्री रहे। 24 जनवरी 2009 से मई 2012 तक वह देश के वित्त मंत्री भी रहे। 20 मई 2009 को वह जंगीपुर संसदीय सीट से ही 15वीं लोकसभा के लिए दूसरी बार चुने गये। प्रणब दा ने 25 जून 2012 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देनेके बाद भारत के 13वीं राष्ट्रपति रहे। 

पीएम नरेंद्र मोदी,प्रसिडेंट रामनाथ कोविद, राहुल गांधी व होम मिनिस्टर अमित शाह, झारखंड सीए हेमंत सोरेन समेत अन्य ने एक्स प्रसिडेंट के निधन पर शोक जताया है। एक्स प्रसिडेंट के निधन से देश में शोक की लहर है।