नई दिल्ली: दिसंबर में अलग-अलग जोन में 10 दिन बैंक  रहेंगे बंद

दिसंबर में रविवार और शनिवार के अतिरिक्त अलग-अलग जोन में बैंकों में 10 दिन की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर घर से निकलें।

नई दिल्ली: दिसंबर में अलग-अलग जोन में 10 दिन बैंक  रहेंगे बंद
  • 19 दिसंबर को गोवा लिबरेशन डे के अवसर पर पणजी जोन के बैंकों की ब्रांच में छुट्टी रहेगी
  • 25 26 और 27 दिसंबर को लगातार तीन दिन तक देश के लगभग सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे

नई दिल्ली। दिसंबर में रविवार और शनिवार के अतिरिक्त अलग-अलग जोन में बैंकों में 10 दिन की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर घर से निकलें।

तीन दिसंबर को Kankadasa Jayanthi के अवसर पर बेंगलुरु और पणजी जोन के बैंक बंद रहेंगे।12 दिसंबर को पा तोगम नेंगमिन्जा संगमा को लेकर शिलांग में बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी।17 दिसंबर को लूसूंग, नामसुंग के अवसर पर गंगटोक में बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी।18 दिसंबर को लूसूंग, नामसुंग के मौके पर इस दिन गंगटोक के साथ-साथ शिलांग में बैंक की ब्रांच बंद रहेंगी।19 दिसंबर को गोवा लिबरेशन डे के अवसर पर पणजी जोन के बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

24 दिसंबर को क्रिसमस फेस्ट के मौके पर आइजॉल और शिलांग में बैंकों में अवकाश रहेगा। 25 दिसंबर को  क्रिसमस के मौके पर देश के लगभग सभी जोन में बैंकों बंद रहेगी। 26 दिसंबर को क्रिसमस फेस्ट के अवसर पर शिलांग जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 30 दिसंबर को यू कियांग नांगबाह के मौके पर शिलांग जोन के बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर आइजॉल जोन में बैंक बंद रहेंगे। 
25, 26 और 27 दिसंबर को लगातार तीन दिन तक देश के लगभग सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को शुक्रवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 26 दिसंबर को चौथे शनिवार और 27 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।