Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, सभी 72 पैसेंजर्स की मौत

नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर में रविवार सुबह एक पैसेंजस प्लेन क्रैश हो गया है। नेपाल उड्डयन प्राधिकरण के अफसर ने बताया कि 72 सीटों वाले इस विमान से अब तक 68 बॉडी बरामद हुए हैं। विमान में पांच इंडियन भी सवार थे।

Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, सभी 72 पैसेंजर्स की मौत
  • पांच इंडियन भी थे सवार
  • काठमांडू से पोखरा जा रहा प्लेन क्रैश
काठमांडू। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर में रविवार सुबह एक पैसेंजस प्लेन क्रैश हो गया है। नेपाल उड्डयन प्राधिकरण के अफसर ने बताया कि 72 सीटों वाले इस विमान से अब तक 68 बॉडी बरामद हुए हैं। विमान में पांच इंडियन भी सवार थे।

हादसे का शिकार हुए प्लेन में 53 नेपाली नागरिक, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। येती एयरलाइंस के एटीआर 72 प्लेन ने रविवार सुबह काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन विमान कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है। दुर्घटना के बाद बचाव कार्य जारी है। इसी कारण से एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया। हादसे के वक्त येती एयरलाइंस के इस प्लेन में 68 पैसेंजर और चार क्रू सदस्य सवार थे।

विमान में सवार थे पांच इंडियन
प्लेन में सवार 15 विदेशियों में पांच इंडियन नागरिक भी शामिल थे। नेपाल में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी। यति एअरलाइंस के एक अफसर ने बताया कि प्लेन में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनूजायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है।
विमान हादसे में बैरगनिया के छात्र की मौत

नेपाल के पोखरा के पास सेती नदी की खाई में विमान के क्रैश होकर गिरने के बाद मरने वालों में बैरगनिया नगर परिषद के अशोगी वार्ड-6 निवासी संजय जायसवाल (32) स्नातक का छात्र भी शामिल बताया गया है। संजय जायसवाल मकर सक्रांति को लेकर पोखरा में अपनी बहन के घर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया है। बैरगनिया से संजय के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।
 नेपाल के राजदूत ने जताया दुख
वहीं, हादसे के बाद भारत में नेपाल के राजदूत ने विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पोखरा में कुछ भारतीयों सहित 72 लोगों और चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से गहरा दुख हुआ है। हम मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारे विचार और प्रार्थना इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।
पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि रविवार को नेपाल में विमान दुर्घटना में मारे गये पांच भारतीयों में से चार पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेनेकी योजना बना रहे थे । पांच भारतीय नागरिकों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचेथे। भारतीय दूतावास ने कहा कि वह लोकल अफसरों के संपर्क में है। स्थिति पर नजर रखे हुए है।
 
विमान में सवार थे 72 लोग
एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि नेपाल की येति एयरलाइंस द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें दो शिशु भी शामिल हैं। इसके अलावा चालक दल के चार सदस्य और 10 विदेशी नागरिक भी विमान में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और सैकड़ों बचावकर्मी दुर्घटनास्थल की छानबीन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1992 के बाद से नेपाल में यह सबसे घातक दुर्घटना है।
 
विमान से धुआं उठता हुआ दे रहा दिखाई
काठमांडू पोस्ट को येति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि येति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। काठमांडू और पोखरा के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है।घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें जलते हुए विमान से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है।  ये प्लेन पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच क्रैश हुआ है। इस बीच पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। वहीं, नेपाल सचिवालय ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और गृह मंत्री रबी लामिछाने की पोखरा यात्रा रद्द हो गई है। हादसे के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।