मुजफ्फरपुर: औराई थानेदार की वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाला युवा JDU जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर अरेस्ट

मुजफ्फरपुर पुलिस ने औराई थानेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाला युवा JDU जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर को अरेस्ट कर लिया है।  संतोष भास्कर ने सरकारी मोबाइल पर कॉल कर औराई थानेदार राजेश कुमार के साथ अभद्रता की थी। 

मुजफ्फरपुर: औराई थानेदार की वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाला युवा JDU जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर अरेस्ट
युवा JDU जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर गया जेल।
  • औराई के थानेदार को फोन पर दी थी धमकियां
    मारपीट के केस में दबाव बना रहा था

मुजफ्फरपुर। पुलिस ने औराई थानेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाला युवा JDU जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर को अरेस्ट कर लिया है। 
संतोष भास्कर ने सरकारी मोबाइल पर कॉल कर औराई थानेदार राजेश कुमार के साथ अभद्रता की थी। 
थानेदार के बयान पर एफआइआर दर्ज किया गया था। पुलिस संतोष भास्कर को खोज रही थी। पुलिस को संतोष भास्कर के औराई में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। 
मुझे जानते नहीं... दो घंटे में  वर्दी उतरवा दूंगा

औराई में छात्र JDU के एक लड़के साथ दो माह पूर्व मारपीट हुई थी। संतोष भास्कर पुलिस पर दबाव बना रहा था। संतोष मामले में तुरंत केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कह रहा था। थानेदार राजेश कुमार मारपीट के मामले में जांच कर रहे थे। इस दौरान संतोष भास्कर ने सरकारी नंबर पर कॉल किया और पूछा कि औराई थानेदार बोल रहे हैं। थानेदार ने हां में जवाब दिया। फिर पूछा, मैं JDU का सबसे मजबूत नेता संतोष भास्कर बोल रहा हूं। क्या तुमने मेरा नाम सुना है। थानेदार कहा नहीं। इसके बाद वह बदतमीजी से बात करने लगा। 

थानेदार ने भी दिया सख्त जबाव
संतोष ने थानेदार से कहा कि औराई में छात्र JDU के एक लड़के के साथ मारपीट की घटना घटी है। तुम उसका FIR दर्ज नहीं कर रहे हो। थानेदार ने कहा कि FIR कर चुके हैं। संतोष भास्कर तैश में आकर करते हुए दो घंटे में वर्दी उतरवा देने की धमकी देने लगा। संतोष भास्कर ने कहा कि तुम अपनी औकात मत भूलो। थाना तुम्हारे बाप का नहीं है। जल्दी से केस दर्ज करो और आरोपियों को गिरफ्तार करो। नहीं तो दो घंटे के अंदर तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे। थानेदार ने कहा कि जो करना है कर लो, तुम्हारे कहने से तो नहीं करेंगे। उसने धमकी दिया कि  जहां थानेदार बन के जाओगे। वहां आकर तुमको तुम्हारी औकात दिखायेंगे। थानेदार ने कहा कि तुम पांच साल के लिए नेता हो। हमारे जैसे वर्दी नहीं मिली है तुम्हें। आज नेता हो कल नहीं भी रह सकते हो। दोनों के बीच लगभग तीन-चार मिनट तक फोन पर विवाद चलता रहा। इसके बाद कॉल कट गया।