Morning news diary-4 November : MLA के बॉडीगार्ड की पिस्टल चोरी, लालू बीमार, करंट से मौत, BCCL, गोली मारी, कोरोना जांच, गोकुल सिटी, अन्य

1. पश्चिम चंपारण: सिकटा  MLA के बॉडीगार्ड की लोडेड पिस्टल चोरी

 पश्चिम चंपारण: सिकटा  MLA के बॉडीगार्ड की लोडेड पिस्टल चोरी

बोतिया। जिले में सिकटा एमएलए वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के बॉडीगार्ड की पिस्टल चोरी गयी। बॉडीगार्ड नरकटियागंज दिउलिया स्थित भाकपा माले पार्टी ऑफिस में सोए हुए थे। बैग में आर्म्स के साथ आवश्यक कागजात भी रखा हुआ था, जिसे चोर उड़ा ले गये हैं। हालाकि पुलिस ने रेडकरते हुए उसमें से 15 जिंदा कारतूस  बरामदगी कर ली है। लेकिन पिस्टल का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामले में पुलिस दिउलिया के चार लोगों को कस्टडी में लेकर पुछताछ कर रही है।

शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर रेड करते हुए दिउलिया  स्थित एक घर से 15 जिंदा कारतूस बरामद कर ली गई है। अभी तक कुछ अन्य कारतूस और पिस्टल की बरामदगी नहीं हो सकी है। उन्होने बताया कि मामले में चार लोंगों का कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। रात में नरकटियागंज दिउलिया स्थित भाकपा माले कार्यालय में एमएलए के दो गार्ड सो रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने दीवालमर फांद कर उनके प्राइवेट गार्ड रामबाबू प्रसाद की पिस्टल और कारतूस से भरी बैग चोरी कर ली। हालाकि एक गार्ड ने अपना पिस्टल अपने तकिए के नीचे रखा था। इसकी वजह से चोर उक्त पिस्टल चोरी नहीं कर सके। 

2. पटना: बिजली का करेंट लगने से दो सगी बहनों की मौत 

 पटना: बिजली का करेंट लगने से दो सगी बहनों की मौत 

पटना। कदमकुआं पुलिस स्टेशन एरिया पूर्वी लोहानीपुर की काशीनाथ लेन इलाके में बिजली के करंट के चपेटे में आने से दो सगी बहन नंदनी (26) और अंजलि (23) की मौत हो गई। घर की दूसरी मंजिल की बालकनी की रेलिंग में स्टील का पाइप लगाया जा रहा था। वेल्डिंग के लिए अंजली ने पाइप पकड़ रखा था। तभी पाइप फिसलकर घर के सामने से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से छू गया। अंजलि को बचाने आई नंदनी भी करंट की चपेट में आ गई। नंदनी की हाल ही में शादी हुई थी। चंचल कुमार का काशीनाथ लेन पर तीन मंजिला मकान है। वे ग्राउंड पर ही मिठाई की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी और एक बेटा सहित चार बेटियां थीं। शादी-शुदा दो बेटियां अपनी ससुराल में रहती हैं। अंजलि और नंदनी फिलहाल अपने पिता के घर पर रह रही थीं। 

जोर के धमाके के साथ हुआ हादसा 

मिस्त्री रेलिंग में लोहे की पाइप वेल्ड कर रहा था। इसी दौरान उसने अंजलि को पाइप पकड़ने को कहा। दुर्घटनावश स्टील का पाइप छिटककर घर के सामने गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। पाइप के तार से छूते ही जोर का धमाका हुआ। करंट लगने से अंजलि अचेत हो गई। बड़ी बहन नंदनी अंजलि को बचाने आई तो वह भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं। बेल्डिंग कर रहे मिस्त्री ने भाग कर अपनी जान बचाई। 

3. लालू यादव की तबीयत खराब, पत्नी राबड़ी देवी व बेटे तेजस्वी यादव संग दिल्ली पहुंचे

 लालू यादव की तबीयत खराब, पत्नी राबड़ी देवी व बेटे तेजस्वी यादव संग दिल्ली पहुंचे

पटना। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ती तबीयत फिर बिगड़ गयी है। वे बुधवार को फैमिली के 12 मेंबर के साथ दिल्ली चले गये हैं। लालू के साथ एक्स सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी दिल्ली गयी है। कहा जा रहा है कि लालू अब दीपावली और छठ पूजा के दौरान दिल्ली में रहेंगे।

पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं। एयरपोर्ट पर लालू को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलए तेजप्रताप यादव एवं प्रदेश महासचिव विनोद कुमार यादव समेत कई नेताओं ने विदा किया। 

दिल्ली जाने से पहले हुई थी लालू यादव की जांच

दिल्ली रवाना होने से पहले लालू की रेगुलर जांच के लिए उनके फैमिली डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा आए थे। दिल्ली में मीसा भारती के सरकारी आवास में लालू स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। उपचुनाव में प्रचार के लिए वह 25 अक्टूबर को पटना आए थे। उन्होंने 27 अक्टूबर को दोनों सीटों पर चुनावी सभा को भी संबोधित किया था। लालू ने दावा किया था कि दोनों सीटें अगर आरजेडी जीत जायेगा तो स्टेट की गवर्नमेंट गिरा देंगे। हालांकि परिणाम से लालू को निराशा हुई। कहा जा रहा है कि राजद प्रमुख अब दिल्ली में ही डाक्टरों की देखरेख में रहेंगे।

आरजेडी सुप्रीमो लगभग साढ़े तीन साल के बाद 24 अक्टूबर को पटना आये थे। पटना आने के बाद वह तेज प्रताप प्रकरण को शांत करने में तो सफल हो गये लेकिन दो सीटों के इस उपचुनाव में पार्टी कैंडिडेट को सफलता नहीं दिला सके। पटना प्रवास का उनका कार्यक्रम अभी लंबा था लेकिन लोगों से मिलने-जुलने के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई। लिहाजा वह बुधवार की शाम की फ्लाइट से दिल्ली लौट गये। दिल्ली में गुरुवार को उनकी स्वास्थ्य जांच करायी जायेगी।

4. BCCL को कोरपोरेट लेवल पर्यावरण एवं भूमिगत कोयला उत्पादन में मिला दूसरा स्थान मिला पुरस्कार

BCCL को कोरपोरेट लेवल पर्यावरण एवं भूमिगत कोयला उत्पादन में मिला दूसरा स्थान मिला पुरस्कार

धनबाद। सीआइएल  के 47वां  स्थापना दिवस के अवसर पर कोलकाता स्थित हेडक्वार्टर में में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीसीसीएल को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया | 
 पुरस्कारों  कि सूची में सर्वप्रथम बीसीसीएल को कोर्पोरेट स्तरीय पर्यावरण एवं भूमिगत कोयला उत्पादन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। समारोह में बीसीसीएल के महाप्रबंधक(समन्वय)  पी चंद्रा ने पुरस्कार ग्रहण किए।इसके पश्चात एन कुमार इनोवेसन अवार्ड के लिए पश्चमी झरिया क्षेत्र के  प्रदुमन कुमार शाह रीजनल मैनेजर, मुनीडीह परियोजना,  विकाश कुमार, उप प्रबंधक(पर्यावरण) तथा श्री धर्मेन्द्र गोप, जनपल मजदूर को प्रदान किया गया। वेस्टर्न झरिया एरिया गणेश चौधरी, फोरमैन इंचार्ज को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया I ब्लॉक-II क्षेत्र के एबीओसीपी पी माइन में कार्यरत महिला कर्मचारी रत्मी कुमारी, सीएचपी(फीडर ब्रेकर), कैट-V को फीमेल ऑपरेटर( एचईएम एम) से सम्मानित किया गया। बीसीसीएल कतरास एरिया के जीएम (माइनिंग) जीतेन्द्र मल्लिक, जो वर्त्तमान में कोयला भवन में जीएम (सीएमसी) हैं उनको सर्वश्रेष्ट एरिया जीएम की उपाधि से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ट  एचओडी का पुरस्कार नरेंद्र सिंह सैनी, जीएम(एमएम) को दिया गया।

5. धनबाद: सौम्या गोकुल सिटी की भव्य लॉन्चिंग

 धनबाद: सौम्या गोकुल सिटी की भव्य लॉन्चिंग

धनबाद। रणविजय पुत्र रणवीर सिंह ने सौम्या गोकुल सिटी का भव्य उद्घाटन फीता काटकर किया। श्री सिंह के पुत्र के उद्घाटन करने के पश्चात ही पांच बुकिंग प्राप्त हुए दो प्रीमियम बंगला एवं तीन लक्जरी डुप्लेक्स बुक किया गया।

6. धनबाद: दूसरे स्टेट से बस द्वारा आने वाले पैसेंजर्स की होगी शत-प्रतिशत कोविड जांच

धनबाद: दूसरे स्टेट से बस द्वारा आने वाले पैसेंजर्स की होगी शत-प्रतिशत कोविड जांच

धनबाद। दूसरे स्टेट से बस द्वारा धनबाद आने वाले शत-प्रतिशत पैसेंजर्स की कोविड जांच की जाएगी। डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बरटांड बस स्टैंड में स्थाई कैंप लगाकर दूसरे राज्यों आने वाले पैसेंजर्स की कोविड जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा इस संबंध में बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा सभी बस संचालकों को निर्देश देकर कहा गया है कि किसी भी पैसेंजर को बस स्टैंड के अलावा अन्य स्थान पर उतरने नहीं दिया जायेगा। बाहर से आने वाली सभी बसें सीधे बरटांड बस स्टैंड पर आकर रुकेंगी। वहां हर यात्री की कोविड जांच की जायेगी। जांच के बाद पैसेंजर्स को उसके गंतव्य की ओर जाने की इजाजत रहेगी।इसका उल्लंघन करने पर बस संचालकों के विरुद्ध आपदा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्रवाई करते हुए सभी इंटर स्टेट बसों के संचालन को बंद करने की कार्रवाई की जायेगी।

7. धनबाद: पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने दिवाली उत्सव मनाया

धनबाद:  पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने दिवाली उत्सव मनाया

धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में धनबाद एमएलए राज सिन्हा, सिटी एसपी अर रामकुमार, लायंस क्लब के सोमनाथ प्रुथी, एपी.जयसिंह, राकेश आनंद, वसंत बजाज,समाजसेवी राजेश रिटोलिया तथा संचालिका अनीता अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर दिवाली उत्सव का शुभारंभ किया। बच्चों ने एक से एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। आज के आयोजन का मुख्य आकर्षण राज सिन्हा तथा समस्त सम्माननीय अतिथिगण ने बच्चों के साथ मिलकर पटाखे जलाए ,सेल्फी़ ली, नृत्य किया तथा खूब आनंद किया। 
धनबाद में कई स्थानों पर 18 साल से बड़े बच्चों द्वारा निर्मित हस्तकला सामग्री के स्टॉल लगाये गये,जिससे हुई आमदनी से इन बच्चों को अतिथिगण के करकमलों से दिवाली के लिए नये कपड़े वितरित किए गये।एमएलए ने कहा कि आज दिवाली जैसा पावन पर्व इन बच्चों के साथ मना रहा हूं. इससे अच्छी ओर क्या बात हो सकती है। अनीता अग्रवाल अतिथिगण का इस दिवाली उत्सव में अपनी अमूल्य उपस्थिति प्रदान कर आयोजन में चार चांद लगाने हेतु कोटी-कोटी आभार व्यक्त किया। बच्चों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार वितरित किया गया  इस प्रकार दीपावली का पर्व पहला कदम स्कूल प्रांगण में आनंद उत्सव के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समस्त शिक्षकों ने अपना पूर्ण योगदान दिया। 

8. हजारीबाग: चेन्नई से एक नक्सली अरेस्ट, अमन साहू गैंग के पांच क्रिमिनलों को पुलिस ने दबोचा

 हजारीबाग: चेन्नई से एक नक्सली अरेस्ट, अमन साहू गैंग के पांच क्रिमिनलों को पुलिस ने दबोचा

हजारीबाग। पुलिस ने बुधवार को क्रिमिनल अमन साहू गैंग के पांच मेंबरों को अरेस्ट किया है। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी रिजनल कमांडर कारू यादव दस्ता के एक नक्सली शुकर गंझू को चेन्नई के एन्नोर से पकड़ा गया है। शुकर गंझू के खिलाफ हजारीबाग जिले में आठनक्सली मामले दर्ज हैं। यह जानकारी एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस कांफ्रेस में दी है।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर नक्सली शुकर गंझू को गिरफ्तार करने चेन्नई के एन्नोर भेजा गया। चेन्नई पुलिस की मदद से हजारीबाग पुलिस ने उसे दबोच लिया। लिस गिरफ्त में आया शुकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी का रिजनल कमांडर दीपक यादव उर्फ कारू यादव दस्ता का सक्रिय सदस्य है। आंगो पुलिस स्टेशन एरिया में में 29 जनवरी, 2021 को नक्सली घटना का अंजाम देकर शुकर गंझु चेन्नई फरार हो गया था। शुकुर के खिलाफ आंगो, बड़कागांव  केरेडारी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। क्रिमिनल अमन साहू गिरोह के सात क्रिमिनल बड़कागांव के चंदौल स्थित क्रिकेट मैदान में घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पुलिस रेड कर पांच को धर दबोचा। दो फरार हो गय। पकड़े गये आरोपियों में बड़कागांव स्थित चंदौल के मो सलामत अंसारी, गुरुचट्टी के मो जियारत, महुगाई के मो शोयब, वारिस अंसारी एवं रामगढ़ के राहुल सोनकर उर्फ आनंद शमिल हैं। इनके पास से 7.65 MM का दो पिस्टल, 7.65 MM पिस्टल का पांच कारतूस, दो मैगजीन, चार मोबाइल फोन और तीन बाइक बरामद किया है। 

9. पलामू:पतंजलि की एजेंसी के सेल्समैन को गोली मारी

 पलामू:पतंजलि की एजेंसी के सेल्समैन को गोली मारी

पलामू। मेदिनीनगर शहर के बेलवाटिका मोहल्ला निवासी युवक संतोष कुमार को बुधवार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घायल संतोष को पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग टीम ईलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची। संतोष शहर के अमला टोली स्थित पतंजलि के एजेंसी में सेल्समैन का काम करता है। रोजाना की तरह वह घर से सुबह करीब 9.30 बजे काम के सिलसिले में निकला।पतंजलि के एजेंसी में रिपोर्टिंग के बाद वह पांकी के लिए अपनी टीवीएस विक्टर बाइक से निकला था। इसी दौरान नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के जगतपुरवा मोड़ के पास पेशाब करने के लिए रुका था। पेशाब करने के बाद जब बाइक पर बैठा तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे। उस बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने हत्या करने की नीयत से उस पर गोली चला दी। गोली सेल्समैन के दाहिने कंधे में लगी। गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले। 

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के विजय शंकर और शहर थाना प्रभारी अरुण महथा अस्पताल पहुंचे। जख्मी सेल्समैन से पूछताछ की। जख्मी ने शाहपुर के रहने वाले शशि नामक व्यक्ति का नाम गोली चालन में लिया है। थाना प्रभारी महथा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। 

10. हजारीबाग: एसीबी ने 20 हजार रुपये घूस लेते पेलावल ओपी एसआइ को किया अरेस्ट

 हजारीबाग: एसीबी ने 20 हजार रुपये घूस लेते पेलावल ओपी एसआइ को किया अरेस्ट

हजारीबाग। ACB टीम ने बुधवार को पेलावल ओपी के सब इंस्पेक्टर टीपू अंसारी को ACB की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। श्री अंसारी ने केस डायरी में मदद करने के नाम पर 40 हजार रुपये की मांग की था। 
कटकमसांडी पेलावल ओपी के SI टीपू अंसारी ने केस डायरी में मदद करने के नाम से रोमी निवासी जावेद खान से 40 हजार रुपये की मांग की थी ।इसकी शिकायत जावेद खान ने एसीबी ने कीष एसीबी के स्तायपन में आरोप सही पाया। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर मामला दर्ज किया गया। इसके बाद टीम बनाया। आरोपी एसआइ का पैतृक घर दुमका थाना क्षेत्र के रानीश्वर ग्राम चपोरिया का रहनेवाला है।

11. बोकारो: रेलवे कंट्रेक्टर से रंगदारी वसूलने आया क्रिमिनल अरेस्ट,दो लोडेड देशी पिस्टल बरामद

बोकारो: रेलवे कंट्रेक्टर से रंगदारी वसूलने आया क्रिमिनल अरेस्ट,दो लोडेड देशी पिस्टल  बरामद

बोकारो। बालीडीह पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रेलवे कंट्रेक्टर्स और गुड्स शेड कारोबारियों से रंगदारी मांगने के आरोप में प्रशांत कुमार सिंह उर्फ राजा को बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप से अरेस्ट कर लिया। वह चास में चंद्रा टॉकीज शिवशक्ति कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र है। आरोपी के पास एक लोडेड देशी कट्टा तथा एक बाइक के टूल्स बॉक्स से एक अन्य कट्टा जब्त किया। डीएसपी ( हेडक्वार्टर)  मुकेश कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी। रेड में थाना प्रभारी नूतन मोदी, एसआइ अनूप कुमार सिंह, संदीप भारती, अमन कुमार, अनुज कुमार, एएसआइ दिनेश प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार शामिल थे।

12. झरखंड  की स्थिति भयावह ,झरिया की जनता पानी, बिजली व प्रदूषण से त्रस्त

झरखंड  की स्थिति भयावह ,झरिया की जनता पानी, बिजली व प्रदूषण से त्रस्त

धनबाद। चंदनकियारी एमएलए अमर बाउरी ने कहा है कि झारखंड राज्य की स्थिति भयावह हो गयी है। हेमंत सरकार में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है। एक्स मिनिस्टर  बुधवार को एमओसीपी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। बीसीसीएल कॉलोनी के जर्जर आवास व जर्जर झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग को शीघ्र मरम्मत कराने का मामला विधानसभा में उठायेंगे।बीजेपी लीडर रागनी सिंह ने कहा कि झरिया में कोई भी विकास कार्य वर्तमान एमएलए द्वारा नहीं किया जा रहा है। झरिया में पानी बिजली व प्रदूषण की समस्या से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।

मौके पर पिंटू बाउरी, संजीत घोष, सौरव दुबे, पीयूष मिश्रा, रितेश निषाद, मंटू रवानी, मिंटू साव, कुमार महतो, रामचंद्र मिश्रा, गौरी देवी, प्रेम बाउरी, समीर बाउरी, अजीत बाउरी, बिरजू महतो, संजीत सिंह, प्रमोद सिंह, अंकित सिंह, संचित सिंह, मनोज डे, हेमंत रवानी, संजय दास आदि मौजूद थे।

13. पटना: एरावत ट्रस्ट के अख्तर मुखिया की गोली मारकर मर्डर

पटना: एरावत ट्रस्ट के अख्तर मुखिया की गोली मारकर मर्डर

पटना। फुलवारीशरीफ में एरावत ट्रस्ट के न्यासी मोहम्मद अख्तर उर्फ अख्तर हाथी मुखिया की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। एरावत ट्रस्ट के मालिक अख्तर मुखिया उस समय चर्चा में आये थे जब बेटे के नालायक निकलने पर उन्होंने अपनी पांच करोड़ की संपत्ति बेटे की जगह अपने हाथियों के नाम लिख दी थी।

जानीपुर के मुर्गियाचक स्थित मोहम्मद अख्तर के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। क्रिमिनलों 10 राउंड से अधिक फायर की। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से जख्मी मोहम्मद अख्तर को एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाथी पालक अख्तर मुखिया पूरे बिहार में प्रसिद्ध थे। बिहार सरकार की ओर से भी हाथियों की देखरेख के लिए उन्हें बुलावा भेजा जाता था। अख्तर के पास रानी व मोती नामक दो हाथी है। अपनी पांच करोड़ की जमीन इनके नाम लिखने पर वे सुर्खियों में आये थे।उन्होंने अपनी जायदाद की रजिस्ट्री दो हिस्सों में की है. एक हिस्सा उनकी पत्नी का तो दूसरा हाथियों का है। अख्तर मुखिया की पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। पूरा परिवार फुलवारीशरीफ के खलीलपुरा मोहल्ले में रहता हैं।. पुलिस के अनुसार अख्तर मुखिया का एक बेटा अभी जेल में बंद है. बताया जाता है कि अख्तर मुखिया जमीन की खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़े थे. इनका भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस पहली नजर में इसे संपत्ति एवं जमीन विवाद में हुई मर्डर मान रही है।