Morning news diary-16 June : पुलिस कांस्टेबल को ट्रेन से फेंका, क्रिमिनल अरेस्ट, TSPC,ACB, RPF, मर्डर केस का खुलासा, अन्य

1. मोबाइल छीनने का विरोध करने पर महिला पुलिस कांस्टेबल को चलती ट्रेन से फेंका

मोबाइल छीनने का विरोध करने पर महिला पुलिस कांस्टेबल को चलती ट्रेन से फेंका

कटिहार। महिला पुलिस कांस्टेबल ने मोबाइल छिनने का विरोध किया तो बदमाशों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इससे महिला कांस्टेबल का पैर टूट गया। सिर व शरीर के अलग-अलग जगह जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में महिला कांस्टेबल को सदर अस्पताल में एडमिट कराया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। जख्मी कुमारी आरती ने पुलिस को बताया है कि वह नवादा जिला पुलिस बल में कार्यरत है।रेल पुलिस ने आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कांस्टेबल छुट्टी पर अपने घर कटिहार दुर्गापुर गोढ़ी टोला समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से आ रही थी। ट्रेन जब कटिहार स्टेशन के आउटर सिंगनल (गौशाला)के समीप पहुंची ही थी कि तभी बदमाश ट्रेन पर चढ़ गये। मैं गेट के किनारे वाली सीट पर बैठी थी। उसमें से एक ने मेरा मोबाइल छीनना चाहा तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। जब तक मैं कुछ समझ पाती कि वह मुझे खींचकर नीचे पटरी पर गिरा दिया। मोबाइल लेकर फरार हो गया।

2. चंडीगढ़ के बिजनसमैन सेआरपीएफ की मदद से 55 लाख की ठगी करने वाला अरेस्ट

चंडीगढ़ के बिजनसमैन सेआरपीएफ की मदद से 55 लाख की ठगी करने वाला अरेस्ट

पटना। मगध एक्सप्रेस से पटना से दिल्ली जा रहे चंडीगढ़ के बिजनसमैन पारस पोपलानी से आरपीएफ के दो जवानों की मदद से 55 लाख रुपये की ठगी करने के मुख्य आरोपित सुल्तान खान को रेल पुलिस ने बक्सर से अरेस्ट कर लिया है। सुल्तान खान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। उस पर मर्डर, लूट व डकैती के एक दर्जन से अधिक और विभिन्न राज्यों में ठगी के चार दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। रेल एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मार्च को चंडीगढ़ निवासी पारस पोपलानी मगध एक्सप्रेस के एसी कोच से पटना से नई दिल्ली जा रहा था। आरपीएफ के दो सिपाही शातिर ठग सुल्तान के इशारे पर उसका रुपये से भरा बैग लेकर बक्सर स्टेशन पर उतर गए थे। पीड़ित ने इलाहाबाद पहुंचकर ट्वीट कर रेलमंत्री, गृहमंत्री समेत पुलिस अफसरों को इसकी सूचना दी थी। रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआइटी गठित कर छानबीन शुरू की। इस मामले में सबसे पहले अथमलगोला निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया, जिसके बयान पर आरोपी आरपीएफ जवान प्रेम कुमार एवं कमेंद्र नाथ को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान पोपलानी द्वारा की गई। इनके बयान पर चितकोहरा निवासी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।मामला सामने आने के बाद दानापुर के आरपीएफ कमांडेंट व सहायक कमांडेंट पर भी गाज गिरी। इसमें मास्टरमाइंड सुल्तान खान का नाम सामने आया। पोपलानी ने बताया कि सुल्तान ने उसे जमीन खरीदने के नाम पर 55 लाख रुपये लेकर पटना बुलाया था। बाद में डील नहीं होने पर वह पैसों के साथ लौट रहा था। आरपीएफ के दोनों जवानों ने उससे रुपये से भरा बैग ले लिया। पुलिस ने सुल्तान खान की पत्नी के बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया है। खाते में जमा 44 लाख रुपये जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

3. पलामू: टीएसपीसी एरिया कमांडर अरेस्ट, देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद

पलामू: टीएसपीसी एरिया कमांडर अरेस्ट, देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद

पलामू। जिले के मनातू पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर राजकुमार गंजू उर्फ गिरेंद्र उर्फ नीतीश को अरेस्ट किया है। उसके पास से दो जिंदा कारतूस के साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। उसके जेब से पुलिस को चार नक्सली पर्चें भी मिले हैं। वह 20 साल से ज्यादा समय से इकाले में सक्रिय था। उसके खिलाफ नौ से ज्यादा नक्सली मामले दर्ज हैं। गंजू मंगलवार को अपने गांव बेटापत्थर अपनी मां की बरसी में शामिल होने के लिए एरिया कमांडर संगठन के शशिकांत उर्फ आरिफ, मुखदेव यादव, मंटू गंजू, चंदन सिंह, जीतन भूइंया आदि के साथ गांव पहुंचा। इसकी सूचना मिलते ही गंजू को पकड़ने के लिए पुलिस बेटापत्थर गांव की तरफ निकल पड़ी। पुलिस की भनक लगते ही वह घर के पीछे से जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, चार नक्सली पर्चें, किपैड वाला एक मोबाइल फोन जिसमें एयरटेल का सिम लगा था, बरामद किया है।

4. सुचित्रा सिन्हा बनीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपौटियर

सुचित्रा सिन्हा बनीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपौटियर

रांची। रिटायर आईएएस अफसर सुचित्रा सिन्हा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंड का स्पेशल रैपौटियर बनाया है। आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों के 12 व्यक्तियों का चयन किया है, इसमें दस पूर्व डीजी रैंक के अधिकारी व दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शामिल हैं। रैपौटियर का काम केंद्र व राज्य पोषित कारागृह, सभी सुधार गृह, आदिवासी कल्याण, मानव तस्करी, बाल मजदूरी समेत अन्य मानवाधिकार के पहलुओं की जांच का है। स्पेशल रैपौटियर मानवाधिकार आयोग को रिपोर्ट दे सकते हैं।

5. गिरिडीह: तिसरी मे 1500 रुपयेघूस लेते रोजगार सेवक अरेस्ट

गिरिडीह: तिसरी मे 1500 रुपयेघूस लेते रोजगार सेवक अरेस्ट

गिरिडीह। एसीबी  की टीम ने  तिसरी ब्लॉक ऑफिस से रोजगार सेवक मोइद्दीन अंसारी को मनरेगा की योजना से तालाब निर्माण में मजदूरी मद में राशि निकासी के एवज में 1500 रुपये घूस लेते अरेस्ट किया। आदित्य कुमार उर्फ मुकेश यादव नेकी कंपलेन पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है।  इसका नेतृत्व डीएसपी जितेंद्र सिंह कर रहे थे।बरवाडीह गांव के आदित्य उर्फ मुकेश यादव मनरेगा की योजना के तहत तालाब निर्माण का कार्य कर रहे हैं। मजदूरों की राशि निकासी के लिए रोजगार सेवक ने दो हजार रुपये घूस मांगे थे। आदित्य ने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं है, लेकिन रोजगार सेवक बिना पैसा के काम नहीं करने पर अड़ा रहा। सप्ताह भर से उन्हें रोजगार सेवक चक्कर लगवा रहा था। जब बात नही बनी तो उन्होंने धनबाद की एसीबी टीम से रोजगार सेवक की शिकायत की। बुधवार को एसीबी टीम ने रिश्वत लेते रोजगार सेवक को दबोचा।

6. आचार संहिता उल्लंघन मामले में दीपक प्रकाश को कोर्ट ने किया बरी

आचार संहिता उल्लंघन मामले में दीपक प्रकाश को कोर्ट ने किया बरी

धनबाद। एमपी एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुरमुर की  कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के आठ वर्ष पुराने मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत 10 आरोपितों को पर्याप्त सबूत के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है। बचाव पक्ष के एडवोकेट समर श्रीवास्तव,आयूष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शर्मा ने इनके बचाव में दलील पेश की।झारखंड विधानसभा चुनाव- 2014 के दाैरान तेनुघाट में चुनाव प्रचार के दाैरान जैन धर्मशाला पेटरवार में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में बिना अनुमति के राजनीतिक बैठक आयोजित की गई थी। मामले में तत्कालीन सीओ पेटरवार विजय सिंह बिरूवा की शिकायत पर आचार संहिता उल्लंघन की एफआइआर चार दिसंबर 2014 को गोमिया के तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह, रवि शंकर जायसवाल, दीपक प्रकाश, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, देवनारायण प्रजापति, लक्ष्मण नायक, अंबिका खबास, सुधीर कुमार सिन्हा, बनेश्वर महतो, शांतिलाल जैन के विरुद्ध दर्ज की गई थी। उस समय दीपक प्रकाश राज्यसभा के सदस्य नहीं थे। राज्यसभा का सदस्य चुने जाने के बाद मामले को धनबाद विशेष कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।

7. धनबाद: रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी सीसीटीवी में कैद,आरपीएफ ने दबोचा

धनबाद: रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी सीसीटीवी में कैद,आरपीएफ ने दबोचा

धनबाद। धनबाद स्टेशन के पोर्टिको से पैसेंजर का मोबाइल उड़ाते सीसीटीवी में चोर की फोटो कैद हो चुकी थी।  चिरकुंडा ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाले पवन अग्रवाल का बेटा अमन अग्रवाल (22)  बेखबर था। उस दिन महंगा मोबाइल हाथ लगा था तो इस बार फिर दांव आजमाने पहुंच गया। आरपीएफ ने जैसे ही उसे धनबाद स्टेशन के पोर्टिको के पास देखा तो पकड़ने दौड़े। आरपीएफ को देखते ही वह भागने लगा। पैसेंजर्स की मदद से आरपीएफ ने उसे दबोच लिया। अमन 12 जून को धनबाद रेलवे स्टेशन के पोर्टिको और टिकट काउंटर के आसपास यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी की सूचना पर आरपीएफ ने सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि अलसुबह 3:09 पर घटना घटी है। उस दौरान एक शख्स को संदिग्ध हालत में देखा गया। 13 जून की रात स्टेशन की सुरक्षा की कमान संभाल रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आभाष चंद्र सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, मुकेश कुमार और योगेंद्र मीणा बोर के लगभग 3:00 बजे टिकट घर के पास एक संदिग्ध शख्स दिखा। वह शक्स वही था जो एक दिन पहले सीसीटीवी में कैद हुआ था। आरपीएफ पर नजर पड़ते ही वह भागने लगा। उसे भागता देख दूसरे यात्री भी उसे खदेड़ने लगे और कुछ दूर तक खदेड़ने के बाद उसे पकड़ लिया गया।

8. धनबाद: बलियापुर में हसबैंड, सास व रिश्तेदारों ने मिलकर की थी किरण की मर्डर

धनबाद: बलियापुर में हसबैंड, सास व रिश्तेदारों ने मिलकर की थी किरण की मर्डर

धनबाद। बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के बीरसिंहपुर स्थित कादा कुल्ही निवासी विवाहिता किरण देवी (25) की मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।घटना में किरण का पति देवेन कर्मकार, सास जोशना देवी, चाचा ससुर शंकर कर्मकार के अलावा रिश्तेदार बिट्टू कर्मकार, सुनीता देवी, दीपक कर्मकार, संजय कर्मकार शामिल थे। संजय को छोड़कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

9. धनबाद: गोविंदपुर अंचल के हल्का कर्मचारी ने मांगी आठ हजार रुपये घूस

धनबाद: गोविंदपुर अंचल के हल्का कर्मचारी ने मांगी आठ हजार रुपये घूस

धनबाद। गोविंदपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित हल्का कर्मचारी नेहा सिंह एक्स एयरफोर्स अफसर अशोक कुमार सिंह के प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह से आठ हजार रुपये घुस मांगी है। कहा कि साहब 50 लाख रुपये देकर पोस्टिंग कराये हैं, इसलिए ऑनलाइन जमाबंदी चढ़वाने के लिए आठ हजार रुपये देना ही होगा. पैरवी से काम नहीं चलेगा। अशोक कुमार सिंह ने सीएम को ट्वीट कर लिखा है कि उनकी सास की जमीन ऑनलाइन कराने के लिए परिवार के सदस्य पिछले पांच महीने से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। उन्हें सफलता नहीं मिली। संतोष सिंह ने संबंधित हल्का-तीन की राजस्व उप निरीक्षक (हल्का कर्मचारी) नेहा सिंह से मुलाकात की। नेहा सिंह ने कहा कि इस काम के लिए आठ हजार रुपये लगेंगे, क्योंकि सीओ ने 50 लाख रुपये देकर गोविंदपुर में पोस्टिंग करायी है। पैरवी से काम नहीं होगा। आठ हजार रुपये देने पर काम 24 घंटे में हो जायेगा। अशोक कुमार सिंह ने गोविंदपुर सीओ को फोन किया। सीओ ने संतोष सिंह को उनके पास भेजने को कहा। संतोष सिंह अंचल कार्यालय में  तीन घंटे तक बैठे रहे, लेकिन सीओ रामजी वर्मा ने उनसे मुलाकात नहीं की।सीओ रामजी वर्मा से रिश्वत मांगने के संबंध में पूछने पर पहले उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। रिश्वत मांगने का आरोप गलत है।

10. धनबाद: धैया में फिश एक्वेरियम मॉल का शुभारंभ

धनबाद: धैया में फिश एक्वेरियम मॉल का शुभारंभ

धनबाद। धैया, प्रभातम मॉल के सामने आकाश इमेज,लोवर ग्राउंड फ्लोर में बुधवार को नेचर एक्वेरियम फिश मॉल का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन चीफ गेस्ट संस्था हौसला उड़ान की अध्यक्षा शालिनी खन्ना ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शालिनी खन्ना ने बताया इस एक्वेरियम मॉल के खुलने से गृह सज्जा के शौकीनों को  पहली बार देश विदेश की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां एवं वास्तु शास्त्र की वस्तुएं उपलब्ध है ऑनर प्रतीक्षा वर्मा ने कहा कि आज के दिन से ही काफी रिस्पांस धनबाद वासियों के द्वारा मिला है जिससे हम काफी उत्साहित हैं भविष्य में हमारी यही कोशिश रहेगी कि  गृह सज्जा के लिए सजाने वाली वाली हर प्रजाति की मछलियां एवं अन्य वास्तु शास्त्र से संबंधित हर वस्तुएं उपलब्ध करायेंगे।इससे घर या ऑफिस में सुंदरता के साथ साथ नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होगा। इस एक्वेरियम मॉल में विभिन्न प्रजाति ,नस्ल की तथा विदेशों की कई प्रजातियों की छोटी - बड़ी मछलियों फिश फूड और उनके सारे एसेसरीज, डॉग फूड और एसेसरीज एवं साथ में देखते ही पसंद आ जाने वाले आकर्षक और  खूबसूरत गिफ्ट के अलावा उपहार की ढेरों वस्तुएं उपलब्ध है। .उद्घाटन समारोह  में प्रतीक्षा वर्मा,आकाश सिंह, स्नेह प्रभा पांडे  काजल झा, ,सीमा वर्मा, मनीषा सिंह ,नीतू तिवारी, समृद्धि, सोनी वर्मा  मोना सिंह , कृति किरण मंजू शरण  समेत अन्य  अतिथि उपस्थित थे ।