14 अप्रैल के बाद फिर से  मांगलिक कार्य आरंभ होंगे, 11 जुलाई से 23 नवंबर के बीच नहीं होगा शादी-ब्याह

अब 14 अप्रैल के बाद फिर से मांगलिक कार्य आरंभ होंगे। वहीं 11 जुलाई से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जायेंगे। इस दौरान 11 जुलाई से 23 नवंबर के बीच शादी-ब्याह नहीं होगा। शादी-ब्याह 24 नवंबर के बाद फिर से आरंभ होगा जो 16 दिसंबर तक होगा। 

14 अप्रैल के बाद फिर से  मांगलिक कार्य आरंभ होंगे, 11 जुलाई से 23 नवंबर के बीच नहीं होगा शादी-ब्याह

पटना। अब 14 अप्रैल के बाद फिर से मांगलिक कार्य आरंभ होंगे। वहीं 11 जुलाई से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जायेंगे। इस दौरान 11 जुलाई से 23 नवंबर के बीच शादी-ब्याह नहीं होगा। शादी-ब्याह 24 नवंबर के बाद फिर से आरंभ होगा जो 16 दिसंबर तक होगा। 

झारखंड: जन प्रतिनिधियों पर दर्ज मामलों का होगा स्पीडी ट्रायल, माननीयों पर मर्डर से लेकर दंगा दर्ज हैं 165 मामले

शादी - ब्याह के मुहूर्त 

बनारसी पंचांग के अनुसार 
अप्रैल - 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27,28 

मई -  2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 26 

जून -  1, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22,26  

जुलाई-   3, 4, 5, 6, 7, 8,9 

19 फरवरी के बाद 17 अप्रैल से बजेगी शहनाई
14 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास 
11 जुलाई से 23 नवंबर तक नहीं हैं मुहूर्त 
मिथिला पंचांग के अनुसार 

अप्रैल -  17,20,21,22,24,25,27,28 

मई - 2,9,11,12,13,18,20,22,25,26,27,30

जून -  1,5,6,9,10,13,19,22,23,24,26

जुलाई - 3,4,6,8