धनबाद MP ढुलू महतो ने की कोयला मंत्री व नितिन गडकरी से मुलाकात, रखे जरूरी विकास प्रस्ताव
धनबाद MP ढुलू महतो ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल को मल्टीस्पेशियलिटी बनाने, क्षेत्रीय अस्पतालों को सुधारने और धनबाद रिंग रोड व डिगवाडीह–सिंदरी–बलियापुर सड़क के आधुनिकीकरण की मांग रखी।
- बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल को मल्टीस्पेशियलिटी केंद्र बनाने की मांग
- धनबाद रिंग रोड–डिगवाडीह–सिंदरी–बलियापुर रोड के आधुनिकीकरण की मांग पर केंद्र का ध्यान खींचा
नई दिल्ली। धनबाद लोकसभा सांसद ढुलू महतो ने दिल्ली में केंद्र सरकार के दो महत्वपूर्ण मंत्रालयों—कोयला एवं खनिज मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय—के समक्ष धनबाद वासियों के हित में कई अहम मुद्दे उठाये। उन्होंने केंद्रीय कोयला एवं खनिज मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अस्पताल और सड़क विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
यह भी पढ़ें: चतरा सांसद कालीचरण सिंह की दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाक़ात, हंटरगंज–जोरी बाइपास को मिली हरी झंडी!

बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल को मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की मांग
MP ढुलू महतो ने कोयला मंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा कि धनबाद स्थित बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल कभी गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज का प्रमुख केंद्र था, लेकिन बीते कुछ वर्षों में इसकी स्थिति लगातार बिगड़ती गयी है।
हॉस्पिटल की मुख्य समस्याएं
अस्पताल ‘रेफरल सेंटर’ बनकर रह गया है
प्रतिदिन दर्जनों बीसीसीएल कर्मचारी मरीजों को देश के बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों में भेजा जाता है
एक मरीज का बिल 10 लाख से 50 लाख रुपये तक पहुंच जाता है
इतने खर्च के बाद भी कम मरीज़ ही स्वस्थ होकर लौट पाते हैं
MP ढुलू महतो ने मांग रखी कि—
अस्पताल को मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जाए
इसका प्रबंधन पुनः बीसीसीएल को सौंपा जाए
आधुनिक सुविधाएँ एवं विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध कराए जाए
इसे “नो प्रॉफिट–नो लॉस” मॉडल पर आम जनता के लिए भी खोला जाए
धनबाद के लोगों को भी इलाज की सुविधा मिले, क्योंकि बीसीसीएल की खदानों की धूल और गैस प्रदूषण से स्थानीय लोग बीमार रहते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय अस्पतालों की हालत और भी खराब है। कई क्षेत्रों में क्षेत्रीय अस्पताल नहीं हैं। ऐसे सभी क्षेत्रों में नए अस्पताल की स्थापना की जरूरत है ताकि आपात स्थिति में बीसीसीएल और गैर-बीसीसीएल दोनों तरह के लोगों को तुरंत इलाज मिल सके।
गडकरी से मुलाकात: रिंग रोड और डिगवाडीह–सिंदरी–बलियापुर सड़क के आधुनिकीकरण की मांग
MP ढुलू महतो ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर धनबाद के बढ़ते ट्रैफिक दबाव और जनसंख्या को देखते हुए रिंग रोड परियोजना को तुरंत कार्यान्वित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने डिगवाडीह–सिंदरी–बलियापुर मार्ग के आधुनिकीकरण, चौड़ीकरण, सड़क सुरक्षा और गुणवत्ता सुधार की भी मांग रखी।

गडकरी का आश्वासन
मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को आश्वस्त किया कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के त्वरित समाधान और क्रियान्वयन हेतु शीघ्र आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।

धनबाद विकास के प्रति सक्रियता जारी
MP ढुलू महतो ने कहा कि वह धनबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। अस्पताल से लेकर सड़क नेटवर्क तक, सभी कार्यों का उद्देश्य धनबाद के कामगारों और आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है।






