MLA ढुल्लू महतो बने धनबाद के पॉलिटिकल किंग मेकर, जिला परिषद चुनाव की जीत से BJP में बढ़ेगा कद

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो कोयला राजधानी धनबाद के नये किंग मेकर बन गये हैं। धनबाद जिला परिषद अधअयक्ष पर बीजेपी समर्थक शारदा सिंह व उपाध्यक्ष पद पर सरिता देवी को जीताकर ढुल्लू ने विपक्षी दलों खासकर जेएमएम को बड़ा झटका दिया है।

MLA ढुल्लू महतो बने धनबाद के पॉलिटिकल किंग मेकर, जिला परिषद चुनाव की जीत से BJP में बढ़ेगा कद

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो कोयला राजधानी धनबाद के नये किंग मेकर बन गये हैं। धनबाद जिला परिषद अधअयक्ष पर बीजेपी समर्थक शारदा सिंह व उपाध्यक्ष पद पर सरिता देवी को जीताकर ढुल्लू ने विपक्षी दलों खासकर जेएमएम को बड़ा झटका दिया है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: MLA ढुल्लू महतो बने किंग मेकर, शारदा सिंह निर्विरोध चुनी गईं जिला परिषद अध्यक्ष, सरिता देवी बनी उपाध्यक्ष

ढुल्लू की इस रणनीति से उनके धुर विरोधी व झारखंड कांग्रेसके कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो को बड़ा झटका लगा है। जिला परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर ढुल्लू ने पार्टी समर्थकों की जीत दिला बीजेपी लीडरशीप में अपनी राजनीतिक रसूख बढायी है। अनेवाले समय में ढुल्लू को इसका राजनीतिक फायदा मिल सकता है। ढुल्लू की मजबूती से बीजेपी की राजनीति में भी उनके विरोधी काफी मायूस हैं। ढुल्लू कीअगली राजनीतिक नगर निगम चुनाव में अपनी पत्नी  सावित्री देवी को मेयर का चुनाव लड़वाकर जीतवाना है। वह खुद धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। बीजेपी की पॉलिटिक्स में ढुल्लू महतो का अजुर्न मुंडा, रघुवर दास व बाबूलाल मरांडी तीनों से बेहतर संबंध हैं। सेंट्रल लीडरशीप में भी ढुल्लू की मजबूत पकड़ा हैं। झारखंड बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश भी ढुल्लू को चाहते हैं। 
शारदा सिंह के जिप अध्यक्ष बनने पर बधाई देने पहुंचे दीपक प्रकाश

बीजेपी महुदा मंडलअध्यक्ष शेखर सिंह की पत्नी शारदा सिंह के जिप अध्यक्ष बनने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बधाई देने पहुंचे। उन्होमने कहा कि आज अपनी बहन को आशीर्वाद देने धनबाद आया हूं। उन्होंने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की भी जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि सियासी रणनीति में बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो का कोई जवाब नहीं. मैनेजिंग में सबसे आगे हैं।
वहीं मौके पर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सभी जगह बेहतर काम कर रहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भी सरकार बीजेपी का ही होगा।

जेएमएम समर्थक मायूस

धनबााद जिला परिषद की पॉलिटिक्स में सत्ताधारी जेएमएम के चंद लीडर जीत के लिए कागजी हवा बना रहे थे। सत्ता के मद में समर्थकों को कुर्सी दिलाने की किथत जोड़तोड़ की कोशिश करते रहे। ढुल्लू की रणनीति के आगे जेएमएम का गणित काफी पिछड़ गया। इस कारण जेएमएम लीडर चुपचाप घर बैठ गये।