Lok Sabha Election 2024 Bihar: 'मैं आत्महत्या करना पसंद करूंगा...', पूर्णिया सीट छोड़ने के सवाल पर बोले पप्पू यादव

आरजेडी ने जदयू छोड़कर पार्टी में शामिल हुईं रूपौली की एमएलए बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दे दिया है। वहीं महीनों से क्षेत्र में पसीना बहा रहे कांग्रेस नेता सह एक्स एमपी राजेश रंजन ने कहा कि पूर्णिया सीट छोड़ने के बदले वे आत्महत्या करना पसंद करेंगे। यह सीट छोड़ना उनके लिए आत्महत्या करने के समान है। पूर्णिया उनकी जिंदगी है और वे हर हाल में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Lok Sabha Election 2024 Bihar: 'मैं आत्महत्या करना पसंद करूंगा...', पूर्णिया सीट छोड़ने के सवाल पर बोले पप्पू यादव
पप्पू यादव-बीमा भारती (फाइल फोटो)।
  • Lalu Yadav ने पूर्णिया से Bima Bharti को दे दिया टिकट

पूर्णिया। आरजेडी ने जदयू छोड़कर पार्टी में शामिल हुईं रूपौली की एमएलए बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दे दिया है। वहीं महीनों से क्षेत्र में पसीना बहा रहे कांग्रेस नेता सह एक्स एमपी राजेश रंजन ने कहा कि पूर्णिया सीट छोड़ने के बदले वे आत्महत्या करना पसंद करेंगे। यह सीट छोड़ना उनके लिए आत्महत्या करने के समान है। पूर्णिया उनकी जिंदगी है और वे हर हाल में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, ज्वाइन करेंगी BJP
पप्पू ने कहा कि वे कांग्रेस के लिए समर्पित हैं। कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाना उनके जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने फिलहाल इस बात से इनकार कर दिया कि वे पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे पूर्णिया से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे।आगे कांग्रेस को ही सब कुछ तय करना है। सुपौल शिफ्ट होने के सवाल को भी उन्होंने फिलहाल सिरे से खारिज कर दिया है।

बीमा होंगी तीन को करेंगी नामांकन
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवारी तय हो गई है। यहां राजद के टिकट पर बीमा भारती चुनाव लडेंगी। रूपौली से पांच बार एमएलए रहीं बीमा भारती ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो गया है। उन्हें पार्टी का सिंबल मिल गया है। तीन अप्रैल को वे नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव ने खुलकर मीडिया में अपने मन की बात रखी। पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में फिर दोहराया को वो दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया कभी नहीं छोड़ेंगे।

बीमा भारती ने पप्पू यादव को अपना गार्जियन बताया

बीमा भारती ने आरजेडी से सिंबल मिलने के बाद पप्पू यादव को अपना गार्जियन बताया और यहां तक कह दिया को वो चाहती हैं पप्पू यादव चुनाव में उनका साथ दें। बीमा भारती के बयान पर पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी। पप्पू यादव ने कहा, "मेरे लिए वो बेटी की तरह हैं और हमेशा रहेंगी। रिश्ता अलग है और विचारधारा अलग है"। पप्पू यादव ने इस दौरान लालू यादव से भी आग्रह किया। पप्पू यादव ने कहा, "हम तो सिर्फ लालू यादव से आग्रह करेंगे। वो हमारे लिए सम्मानपूर्वक हैं और आजीवन रहेंगे। मैं लालू जी से आग्रह करता हूं कि मैंने आपसे कहा था कि पूर्णिया से चुनाव लड़ने की मेरी प्रबल इच्छा है, क्योंकि पूर्णिया मुझे चाहता है"।
'हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे'
पप्पू यादव ने कहा कि बच्चे, जवान और महिलाएं मेरी आशीर्वाद रैली में आए और उसके बाद मेरे लिए कुछ भी नहीं बचता। उन्होंने आगे कहा, "मेरा एक ही लक्ष्य है कि कोसी-सीमांचल का विकास हो। मेरे बारे में अब पूर्णिया की जनता तय करेगी। मैंने पहले भी कहा था कि पूरी दुनिया एक तरफ हो जाएगी तब भी हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे। ना ही दूर जाएंगे"।