साहिबगंज की महिला थानेदार रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले की न्यायिक जांच शुरू

साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही एसआइ रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गयी है। रिटायर चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है। 

साहिबगंज की महिला थानेदार रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले की न्यायिक जांच शुरू

डीजीपी नीरज सिन्हा अब तक की पुलिस कार्रवाई से रिटायर जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता को कराया अवगत 
रांची। साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही एसआइ रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गयी है। रिटायर चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है। 
डीजीपी नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को रूपा तिर्की  मामले में अबतक की जांच से जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता को अवगत कराया। वहीं  डीजीपी ने मीडिया को बताया कि यह उनकी औपचारिक मुलाकात थी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने सात जून को डीजीपी नीरज सिन्हा को राजभवन बुलाकर साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले मेंचल रहे अनुसंधान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली थी। गवर्नर ने डीजीपी को अनुसंधान को सही दिशा प्रदान करने का निर्देश दिया था। डीजीपी ने रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में जुटाए गए साक्ष्यों से गवर्नर को अवगत कराया था। महामहिम को बताया गया था कि पुलिस पूरी तरह संवेदनशील होकर पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है। 
इससे पहले छह जून को बीजेपी का एक डेलीगेशनने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में गवर्नर से मुलाकात की थी। रूपा की मौत मामले की जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया था। महिला थानेदार रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में संपूर्ण विपक्ष के अलावा रूपा तिर्की के परिजन सीबीआइ जांच जांच कराने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि रूपा तिर्की की मर्डर की गई है।