सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने पर जेल से निकले पत्रकारअर्नब गोस्वामी, कहा-भारत के लोगों की जीत

सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार रात को महाराष्ट्र की तलोजा जेल से रिहा कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने पर जेल से निकले पत्रकारअर्नब गोस्वामी, कहा-भारत के लोगों की जीत

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार रात को महाराष्ट्र की तलोजा जेल से रिहा कर दिया गया। अर्नब पिछले कई दिनों से वर्ष 2018 के एक सुसाइड मामले जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बुधवार को अंतरिम जमानत दी थी और तुरंत जेल से रिहा करने के लिए कहा था।

अर्नब गोस्वामी ने जेल से बाहर आने के बाद भारत माता की जय के नारे लगाये।, उन्होंने भारत के लोगों की जीत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट को जमानत देने के लिए आभार व्यक्त किया। अर्नब गोस्वामी जिस समय जेल से निकले वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। अर्नब के साथ बड़ी संख्या पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। 

सुप्रीम कोर्ट  ने अर्नब गोस्वामी के साथ ही इस मामले में दो अन्य व्यक्तियों-नीतीश सारदा और फिरोज मोहम्मद शेख -को भी 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। बेंच ने इन्हें यह निर्देश भी दिया कि वे साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।