झारखंड: सरायकेला को-ऑपरेटिव बैंक के 36.16 करोड़ गबन के मुख्य आरोपी संजय डालमिया अरेस्ट, CID ने की कार्रवाई

सीआइडी ने  झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, सरायकेला ब्रांच में 36.16 करोड़ रुपये गबन के मामले में मुख्य आरोपी संजय डालमिया उर्फ पिंटू डालमिया को अरेस्ट कर लिया है।

झारखंड: सरायकेला को-ऑपरेटिव बैंक के 36.16 करोड़ गबन के मुख्य आरोपी संजय डालमिया अरेस्ट, CID ने की कार्रवाई
संजय डालमिया उर्फ पिंटू डालमिया।

रांची। सीआइडी ने  झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, सरायकेला ब्रांच में 36.16 करोड़ रुपये गबन के मामले में मुख्य आरोपी संजय डालमिया उर्फ पिंटू डालमिया को अरेस्ट कर लिया है। सीआइडी एडीजी अनिल पालटा के निर्देश पर सीआइडी की टीम ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला के हीरापुर पुलिस स्टेशन एरिया के मालिकपाड़ा, रंगपुरा दबोचा है। 
करोड़ों के गबन का आरोपी संजय डालमिया पिछले कई दिनों से वर्द्धमान में छिपकर रह रहा था। दो मामले में डालमिया पर लगभग 36 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है।संजय डालमिया को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। सीआइडी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संजय डालमिया पर झारखंड राज्य सहकारिता बैंक सरायकेला से 32.01 करोड़ रुपये एवं 4.14 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। वह इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त है।सरायकेला पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 118/19 व 119/19 में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी।दोनों ही मामलों में एक्युज्ड होने के बावजूद संजय डालमिया फरार चल रहे थे। सीआइडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे अरेस्ट किया है। 
सीआईडी अब तक करोड़ों के गबन के मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया है। झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में हुए करोड़ों के गबन की जांच सीआइडी ने छह मई को शुरू किया था। सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला पुलिस स्टेशन में दर्ज गबन के इस केस को सीआइडी ने टेक ओवर किया। सरायकेला पुलिस केस से संबंधित सभी रिकार्ड सीआइडी टीम को सौंप दी थी। सीआइडी एडीजी अनिल पालटा इस केस की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। केस की जांच की  डीएसपी अनिमेष गुप्ता को मिला है। 

क्या है आरोप
वर्ष 2017 में झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की सरायकेला ब्रांच से संजय कुमार डालमिया नाम के व्यक्ति ने अलग-अलग कंपनियों के लिए 33 करोड़ लोन लिया था। लोन जमा नहीं  किया और इस दौरान बैंक से और चार करोड़ का लोन लेकर गबन किया गया। बैंक की ओर से ही जांच कमेटी गठित की गयी। जांच में इस गबन का खुलासा हुआ। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही वर्ष 2019 की 22 अगस्त को एफआइआर दर्ज हुई थी। 
गबन के आरोपी
सुनील कुमार सत्पथी, तत्कालीन प्रभारी ब्रांच मैनेजर, सरायकेला ब्रांच
मदन लाल प्रजापति, अस्सेटेंट, सरायकेला ब्रांच
वीरेंद्र कुमार सेवईया, तत्कालीन मैनेजर अकाउंट (वर्तमान में असिस्टेंट जीएम, रीजनल ऑफिस चाईबासा)
शंकर बंधोपाध्याय, तत्कालीन अकाउंटेंट, सरायकेला ब्रांच
 लाल मनोज नाथ शाहदेव, तत्कालीन एमडी, रीजन ऑफिस, चाईबासा
संदीप सेन, तत्कालीन असिस्टेंट जीएम, हेडक्वार्टर
बृजेश्वर नाथ, कार्यपालक पदाधिकारी, झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, रांची
संजय कुमार डालमिया