Jharkhand: विदेशी ग्लॉक पिस्टल के साथ पकड़ाया राहुल सिंह गैंग, पलामू पुलिस खंगाल रही इंटरनेशनल आर्म्स तस्करी का कनेक्शन

झारखंड के पलामू में राहुल सिंह गिरोह के पास ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल मिलने से सनसनी। पुलिस अब अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी।

Jharkhand: विदेशी ग्लॉक पिस्टल के साथ पकड़ाया राहुल सिंह गैंग, पलामू पुलिस खंगाल रही इंटरनेशनल आर्म्स तस्करी का कनेक्शन
ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल।

पलामू। झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने कुख्यात क्रिमिनल राहुल सिंह गैंग के बदमाशों के पास एक ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। पुलिस का मानना है कि यह मामला इंटरनेशनल आर्म्स तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। पलामू पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है। 
यह भी पढ़ें:झारखंड में IPS अफसरों का नहीं लग रहा है मन, सेंट्रल डेप्युटेशन पर जाने की तैयारी में कई IPS अफसर

विदेशी आर्म्स ने बढ़ाई पुलिस की चिंता
ग्लॉक पिस्टल को दुनिया के सबसे आधुनिक और खतरनाक आर्म्स में गिना जाता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल कई देशों की पुलिस और मिलिट्री करती है। सवाल यह उठ रहा है कि राहुल सिंह जैसे लोकल क्रिमिमल गैंग के पास इतना महंगा और प्रतिबंधित विदेशी आर्म्स आखिर कैसे पहुंचा? पुलिस यह पता लगा रही है कि राहुल सिंह गैंग के पास यह ग्लॉक पिस्टल कहां से आयी। इसके लिए संभावित तस्करों, सप्लायर्स और मार्गों (रूट्स) की पहचान की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार क्रिमिनलों से भी पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार क्रिमिनलों ने पुलिस को बताया है कि राहुल सिंह ने विभिन्न अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उन्हें यह आर्म्स उपलब्ध कराया था। 
बरामद ग्लॉक पिस्टल की कीमत आठ लाख
पलामू पुलिस ने पिछले दिनों राहुल सिंह गैंग के चार क्रिमिनलों को अरेस्ट  किया था। इन क्रिमिनलों के पास से ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल बरामद की गयी है। बरामद पिस्टल की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गयी है।
इंटरनेशनल नेटवर्क का हाथ होने की आशंका
पुलिस सोर्सेज के अनुसार, यह पहली बार है, जब क्षेत्र में किसी गैंग के पास इस तरह के सेमी मल्टी हाई क्वालिटी के विदेशी आर्म्स मिले हैं। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि विदेशी आर्म्स सप्लाई करने में एक सुव्यवस्थित इंटरनेशनल नेटवर्क का हाथ हो सकता है। भारत में ग्लॉक पिस्टल का इस्तेमाल आम नागरिक नहीं कर सकते हैं। यह केवल स्पेशल फोर्सेस, पैरा कमांडो, एनएसजी जैसी सुरक्षा एजेंसियों के लिए ही अधिकृत है। 
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की ग्लॉक पिस्टल से हुई थी मर्डर
पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र में एक्स मिनिस्टर व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मर्डर में भी इसी मॉडल की ग्लॉक पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में पलामू में इस आर्म्स की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
लेवी वसूलने की प्लान बना रहे राहुल सिंह गैंग के चार क्रिमिनलों हुए थे अरेस्ट
पलामू पुलिस ने 18 अगस्त सोमवार की रात सदर  पुलिस स्टेशन एरिया के पोखराहा अकराही आहर स्थित नेशनल हाईवे के पास से चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया था। पलामू एएसपी राकेश कुमार सिंह ने इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था  पलामू सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद विशेष टीम ने चारों को दो बाइक पर संदेहास्पद स्थिति में दबोचा। पुलिस ने जब चारों की तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल 50 राउंड जिंदा गोली और 22 हजार रुपये कैश बरामद किये गये।  चारों क्रिमिनल गैंगस्टर राहुल सिंह के गैंग क्रिमिनलों सदर पुलिस स्टेशन एरिया के मुस्लिम नगर तेली पट्टी चौक का रहने वाला शहजाद आलम, कुम्हार टोली का रहने वाला साहिल कुमार, एचपी गैस गोदाम के पास अंबेडकर नगर के रहने वाले रोहित कुमार तथा शाहपुर कुरैशी मोहल्ला के फरहान कुरैशी पकड़ा गया था। एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि इनके पास से बरामद एक विदेशी पिस्टल ऑस्ट्रिया का बना हुआ है जिसकी कीमत लाखों में है। यह आर्म्स पुलिस के पास भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जानकारी हासिल की जायेगी कि क्रिमिनल इस तरह के आर्म्स कहां से लाते हैं।