Jharkhand: हेमंत सोरेन ने BJP को दिया बड़ा झटका, एक्स MP शैलेंद्र महतो व आभा महतो JMM में होंगे शामिल

झारखंड में कुड़मी समाज के कद्यावर नेता, झामुमो के पूर्व केंद्रीय महासचिव, एक्स एमपी शैलेंद्र महतो व उनकी वाइफ एक्स एमपी आभा महतो मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन से रांची में मिले।

Jharkhand: हेमंत सोरेन ने BJP को दिया बड़ा झटका, एक्स MP शैलेंद्र महतो व आभा महतो JMM में होंगे शामिल
कोल्हान में झामुमो होगा और मजबूत।
  • हेमंत सोरेन ने झारखंड में बीजेपी की फिर से टेंशन बढ़ायी

रांची। झारखंड में कुड़मी समाज के कद्यावर नेता, झामुमो के पूर्व केंद्रीय महासचिव, एक्स एमपी शैलेंद्र महतो व उनकी वाइफ एक्स एमपी आभा महतो मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन से रांची में मिले।इस दौरान सीएम से कई विषयों पर बातचीत हुई। शैलेंद्र महतो ने हेमंत का मार्गदर्शन भी किया। इस मुलाकात को दंपत्ति का झामुमो में वापसी का संकेत माना जा रहा है। वर्तमान में ये दोनों एक्स एमपी बीजेपी में हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar: वैशली में एक साथ निकली दो साढ़ू भाइयों की अर्थी, उजड़ गया बहनों का सुहाग

कुड़मी नेताओं के रूप में है शैलेंद्र महतो की पहचान पहचान
कुड़मी नेताओं के रूप में शैलेंद्र महतो व आभा महतो की पहचान है। विगत विधानसभा चुनाव में आभा महतो ने बीजेपी के टिकट पर बहरागोड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था।इस कारण ये दोनों नेता पार्टी से नाराज भी चल रहे थे। शैलेंद्र महतो के एक साथी के अनुसार भैया-भाभी के घर वापसी पर बात हो गयी है। जल्द ही दोनों की झामुमो में वापसी हो सकती है। ऐसा अगर होता है तो यह भाजपा के लिए बड़ा झटका साबित होगा। इधर जब शैलेंद्र महतो से जब इस संबंध में पूछा गया कि वे सीएम हेमंत सोरेन से मिलने गये थे, क्या उनकी झामुमो में वापसी हो रही है। इस पर एक्स एमपी शैलेंद्र महतो ने कहा कि अब हम वरिष्ठ हो चुके हैं। इस कारण युवा मुख्यमंत्री को राज्य को अच्छे तरीके से चलाने के लिए आशीर्वाद देने गये थे। राज्य के युवा मुख्यमंत्री को आगे भी अपना समर्थन देते रहेंगे।
बीजेपी के कऊ लीडर पहले ही जेएमएम में हुए थे शामिल
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिनों बीजेपी के कई नेताओं ने जेएमएम का दामन थाम लिया था। एक्स एमएलए दुमका लुईस मरांडी, एक्स एमएलए घाटशिला लक्ष्मण टुडू, एक्स एमएलए बहरागोड़ा कुणाल षाड़ंगी, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी गणेश महली, पूर्वी सिंहभूम के भाजपा जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा नेता बास्को बेसरा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की थी।