Jharkhand: माओवादियों को बड़ा झटका, आर्म्स खरीदने को जमीन में छिपा रखे थे 35 लाख, सुरक्षाबलों ने किये जब्त
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता, जमीन में छिपाकर रखे गये 35 लाख रुपये बरामद, हथियार खरीद के लिए जमा की गई थी रकम।

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों ने भाकपा माओवादी संगठन के आर्थिक स्रोत पर अब तक की सबसे बड़ी चोट पहुंचाया है। पश्चिमी सिंहभूम में लिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त आपरेशन के दौरान जमीन के अंदर छुपाकर रखे गये 35 लाख रुपये बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: भाग निकला जेजेएमपी सुप्रीमो रविंद्र यादव, गुमला पुलिस ने उग्रवादियों का मिनी कैंप किया ध्वस्त
"भा०क०पा० (माओवादी) के आर्थिक नेटवर्क पर करारा प्रहार"
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) July 27, 2025
चाईबासा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
ज़मीन के नीचे छिपाकर रखे ₹34,99,000 बरामद@ChaibasaPolice, झारखंड जगुआर (STF) एवं @crpfindia की संयुक्त टीम की कार्रवाई
झारखंड पुलिस :: सेवा ही लक्ष्य pic.twitter.com/BHyqbltclo
पुलिस और सुरक्षाबलों ने ज्वाइंट आपरेशन के दौरान कराईकेला पुलिस स्टेशन एरिया जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से वसूले गये लेवी के रूप बड़ी संग्रहित 35 लाख रुपये बरामद किया है। इसे हथियार खरीदने में प्रयोग किया जाना था। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि झारखंड पुलिस द्वारा प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन के मद्देनजर उनके आय के स्त्रोत पर करारा प्रहार करते हुए भारी मात्रा में कैशकी बरामदगी हुई है।
छुपाकर रखा गया था पैसा
एसपी ने बताया कि शनिवार देर शाम गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के कराईकेला पुलिस स्टेशन एरिया जंगली, पहाडी क्षेत्र में अवैध रूप से वसूले गये लेवी के रूप बड़ी मात्रा में संग्रहित पैसा को छुपाकर रखा गया है। सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन दल का गठन करते हुए रविवार को कराईकेला पुलिस स्टेशन एरिया के जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा नवादा के जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों द्वारा अवैध रूप से वसूले गये लेवी के रूप संग्रहित 34 लाख 99 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। इस संबंध में अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।
आर्म्स एवं विस्फोटक खरीदने के लिए रखे थे कैश
एसपी ने कहा कि बरामद नगद राशि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के द्वारा सुरक्षा बलों के खिलाफ जमीनी सुरंग बिछाने, हथियार एवं विस्फोटक खरीदने के लिए रखी गयी थी।यह राशि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा एवं अन्य दस्ता सदस्यों के द्वारा ही संग्रहित कर रखी गयी थी। माओवादियों को इतनी बड़ी धनराशि देने वाले सोर्स का भी पता लगाया जा रहा है। पूरी तरह स्पष्ट होने के बाद लेवी देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि विगत दिनों में पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये गये लगभग 80 आइईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।