Jharkhand: बोकारो स्टील प्लांट के 22 हजार ठेका श्रमिकों को नवरात्र पर तोहफा, मिलेगा 16 हजार तक का बोनस
झारखंड: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के 22 हजार ठेका श्रमिकों को नवरात्र पर बोनस की सौगात। मिलेगा 10 से 16 हजार रुपये तक का बोनस, राशि सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी।

बोकारो। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ठेका श्रमिकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। प्रबंधन ने घोषणा की है कि ठेका श्रमिकों को बोनस के रूप में न्यूनतम 10 हजार से लेकर अधिकतम 16 हजार रुपये तक का भुगतान किया जायेगा। यह राशि श्रमिकों के एक महीने के वेतन के बराबर होगी।
यह भी पढ़ें:झारखंड: ACB के विशेष न्यायाधीश समेत दो अधिकारी अनिवार्य रूप से रिटायर
लगभग 22 हजार ठेका मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा, जिनका मासिक वेतनमान 21 हजार रुपये से कम है। राशि सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में भेजी जायेगी।सेल प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अपनी सभी इकाइयों में ठेका श्रमिकों को सालाना मूल वेतन का 8.33 प्रतिशत बोनस देने का निर्णय लिया है। इसमें A कैटेगरी और जनरल कैटेगरी दोनों ग्रेड के ठेका मजदूर शामिल हैं।
ए कैटेगरी व जनरल कैटेगरी दोनों ग्रेड के ठेका मजदूरों के ग्रेड के अनुसार बोनस की राशि का निर्धारण किया गया है। सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित बोनस राशि समय पर बैंक खातों में जमा कर दी जाए। नियमों का पालन न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी तय की गयी है।