झारखंड : दो साल होगा नये DSP का ट्रेनिंग अवधि, इन कारणों से सेवा हो सकती है समाप्त  

झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में जेपीएससी 2021 के आधार पर चयनित डीएसपी का ट्रेनिंग अवधि दो साल का होगा। झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में नवनियुक्त हुए 40 डीएसपी का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसको लेकर किसी विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अभ्यर्थी प्रशिक्षण अवधि नियुक्ति की तिथि से दो वर्ष की होगी। प्रशिक्षण अवधि में संतोषप्रद सेवा नहीं रहने पर सेवा समाप्त की जा सकती है या प्रशिक्षण अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

झारखंड : दो साल होगा नये DSP का ट्रेनिंग अवधि, इन कारणों से सेवा हो सकती है समाप्त  
रांची। झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में जेपीएससी 2021 के आधार पर चयनित डीएसपी का ट्रेनिंग अवधि दो साल का होगा। झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में नवनियुक्त हुए 40 डीएसपी का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस संबंध में विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अभ्यर्थी प्रशिक्षण अवधि नियुक्ति की तिथि से दो वर्ष की होगी। प्रशिक्षण अवधि में संतोषप्रद सेवा नहीं रहने पर सेवा समाप्त की जा सकती है या प्रशिक्षण अवधि को बढ़ाया जा सकता है।
40 डीएसपी कर रहे हैं ट्रेनिंग
झारखंड पुलिस एकेडमी  हजारीबाग में 40 डीएसपी ट्रेनिंग कर रहे हैं। इनमें कुमार विनोद, अनामुल हक, पूजा कुमारी, राजीव रंजन, वसीम राजा, सुनील कुमार सिंह, अकरम राजा, प्रदीप कुमार साव, सोनी वर्धन ,चिरंजीवी मंडल ,फैजान अहमद, कुमार गौरव ,अनुभव भारद्वाज, प्रदीप कुमार, प्रशांत कुमार, अजय आर्यन, कैलाश प्रसाद महतो, रामप्रवेश कुमार, रवि कांत साव, हर्षिता रश्मि ,रूपक कुमार सिंह, राजेश यादव ,रोहित कुमार साव, दिवाकर कुमार, अकाश भारद्वाज, अर्चना खलखो, दूसरु बाणसिंह ,अमित कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार ,अमित रविदास, रमाकांत रजक, चंद्रशेखर, प्रशांत कुमार ,विनीत कुमार किंडो, नीलम कुजुर, शिव शंकर मरांडी, प्रदीप कुमार, प्रभात कुमार बेक, पूजा कुमारी और तरस सोरेन शामिल है।