Jharkhand: रांची में सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल चोरी करने समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार तीन क्रिमिनल अरेस्ट

झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया पुलिस स्टेशन में पोस्टेंड सब इंस्पेक्टर के घर से सरकारी पिस्टल चोरी करने समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों  में फरार तीन क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बिहार के इमामगंज का रहनेवाला है। पुलिस इन आरोपियों के पास से ज्वेलरी व जमीन के कागजात समेत अन्य सामान बरामद किये हैं।

Jharkhand: रांची में सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल चोरी करने समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार तीन क्रिमिनल अरेस्ट
  • ज्वेलरी भी बरामद

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया पुलिस स्टेशन में पोस्टेंड सब इंस्पेक्टर के घर से सरकारी पिस्टल चोरी करने समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों  में फरार तीन क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बिहार के इमामगंज का रहनेवाला है। पुलिस इन आरोपियों के पास से ज्वेलरी व जमीन के कागजात समेत अन्य सामान बरामद किये हैं।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh : माफिया Atique Ahmed के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद ट्रेंड करता रहा 'बिहारी ब्रेन', भोजपुर के हैं STF चीफ IPS अमिताभ यश 
तीनों क्रिमिलों परपर नामकुम, सदर, रातु, खेलगांव और बरियातू सहित अन्य पुलिस स्टेशन में चोरी, डकैती, लूटपाट, आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में नामकुम के मौलाना आजाद निवासी मोहम्मद कुर्बान उर्फ शेख कुर्बान पिता स्वर्गीय शेखा साइन कादरी, सदर थाना के इलाहीबख्श कॉलोनी निवासी शेख अफरोज उर्फ अहमद राजा उर्फ पुटीलाल पिता शेख मसगुलगु उर्फ शेख मकसुद और बिहार के गया स्थित इमामगंज निवासी पप्पूकुमार (ज्वेलर्स) पिता झूलन प्रसाद वर्तमान में रांची के मधुकम में रहनेवाला है।
कई मामलों में स्वीकारी संलिप्तता
पुलिस इंस्पेक्टर सह नामकुम थाना  प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने अनुसार 25 दिसंबर, 2022 को हथियार के बल पर लूटपाट, 27 मार्च एवं 13 अप्रैल, 2023 को बंद घर में चोरी की एफआइआर दर्ज की गई थी। एसएसपी के निर्देश पर रूरल एसपी द्वारा एएसपी य प्रथम मुमल राजपुरोहित, सदर डीएसपी के नेतृत्व में सदर एवं नामकुम थाना प्रभारी के एवं अन्य पुलिसकर्मी की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने पुटीलाल व मोहम्मद कुर्बान को चोरी के ज्वेलरी के साथ अरेस्ट किया गया। 
दोनों ने विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया में हुए क्राइम में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि चोरी की ज्वेलरी अरगोड़ा स्थित ज्वेलर्स पप्पू कुमार को बेचता है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने पप्पू को ज्वेलरी साथ अरेस्ट किया। चोरी और लूटपाट मामले में कई क्रिमिनल पूर्व मेंजेल जा चुके हैं। वहीं, कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक मोबाइल , टेबलेट, गला का चैन, चार जोड़ा पायल, बिछिया, सिक्का, गणेश की मूर्ति (सभी चांदी के), सोना के झुमके, दो अंगूठी , एक ग्राम सोना का टुकड़ा, चोरी का दो पहचान पत्र एवं जमीन के पेपर को बरामद किया है।

चुटिया पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर का चोरी कर लिया था सरकारी पिस्टल 
पुटीलाल ने 16 दिसंबर, 2022 को चुटिया पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर नवीन के मकचुंद टोली स्थित घर से सरकारी पिस्टल चोरी कर अपने पिता एवं बहनोई को देकर फरार हो गया था। पुलिस ने इसके पिता एवं बहनोई को पूर्व में जेल भेजा है।
हाथापाई में एसआइ रवि केशरी का हाथ टूटा 
टीम जब क्रिमिनलों पकड़ने पहुंची, तो इनलोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। आरोपियों की धर-पकड़ में नामकुम पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर रवि केशरी के दोनों हाथों में चोट आयी है।