Jharkhand : सात IAS और सात IPS वेटिंग फॉर पोस्टिंग, कृषि निदेशक भी नहीं

झारखंड में ब्यूरोक्रेट्स की कमी के बावजूद सात आईएएस और सात आईपीएस अफसर अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं। झारखंड में आईएएस और आईपीएस के लिए कुल 373 पदों में से 88 पद खाली पड़े हैं।

Jharkhand : सात IAS और सात IPS वेटिंग फॉर पोस्टिंग, कृषि निदेशक भी नहीं
15अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिंग।

रांची। झारखंड में ब्यूरोक्रेट्स की कमी के बावजूद सात आईएएस और पांच आईपीएस अफसर अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं। झारखंड में आईएएस और आईपीएस के लिए कुल 373 पदों में से 88 पद खाली पड़े हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: महिलाओं का अश्लील वीडियो बना रहा था तौफिक, पिटाई,पंचायत में थूक चटवाकर मंगवायी माफी
झारखंड कैडर के 18 सीनियर आईएएस और 22 आईपीएस अफसर अगले कुछ सालों के लिए सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं  आईएएस के 224 पद हैं, जिनमें केवल 165 अफसर ही  कार्यरत हैं। दो आईएएस पूजा सिंघल और छविरंजन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं। 

झारखंड गवर्नमेंट ने 25-26 जुलाई को 14 आईएएस और सात आईपीएस का ट्रांसफर किया था। इनमें सात आईएएस और पांच आईपीएस को दूसरी किसी भी जगह पोस्टिंग नहीं की गयी। ट्रांसफर किये जाने के बाद आठ आईएएस व सात आईपीएस को पोस्टिंग नहीं मिली है। दो वीक से सभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में है।  कृषि विभाग के निदेशक का पद ही खाली है। कृषि निदेषक रहे आइएएस चंदन कुमार का ट्रांसफर बतौर डीसी रामगढ़ कर दिया गया है। 14 दिनों से कृषि निदेशक का पद खाली है। 
रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम को ट्रांसफर कर साहिबगंज का एसपी बनाया गया है। रुरल एसपी रांची का प्रभार ट्रैफिक एसपी हरीस बिन जमां को दे दिया गया है। एक एसपी ट्रैफिक एसपी वीवीआईपी मुवमेंट की यातायात व्यवस्था संभाले या फिर क्राइम कंट्रोल व ल़ॉ एंड ऑर्डर संभालने में लगेगें।
वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं अफसर
IAS: अरवा राजकमल, फैज अक अहमद मुमताज, आर रॉनीटा, सुशांत गौरव, आदित्य रंजन, माधवी मिश्रा, भोर सिंह यादव।
 IPS: अनुरंजन किस्पोट्टा, अंबर लकड़ा, सुभाष चंद्र जाट, अमित रेणु, चंदन झा, आनंद प्रकाश, चंदन कुमार सिन्हा।