झारखंड: मनोहरपुर ACB ने घूस लेते रेंजर को पकड़ा, सरकारी आवास से एक करोड़ रुपये जब्त

एसीबी ने चाईबासा जिले के मनोहरपुर ब्लॉक में मनोहरपुर के कोयना प्रक्षेत्र, पोड़ाहाट, आनंदपुर एवं सोंगरा चक्रधरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को घूस लेते अरेस्ट किया है। मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में ढाई हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी।

झारखंड: मनोहरपुर ACB ने घूस लेते रेंजर को पकड़ा, सरकारी आवास से एक करोड़ रुपये जब्त
  • कंप्यूटर ऑपरेटर भी पकड़ाया
  • पुराना पलंग जमशेदपुर ले जाने के लिए मांगे थे ढाई हजार घूस

रांची। एसीबी ने चाईबासा जिले के मनोहरपुर ब्लॉक में मनोहरपुर के कोयना प्रक्षेत्र, पोड़ाहाट, आनंदपुर एवं सोंगरा चक्रधरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को घूस लेते अरेस्ट किया है। मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में ढाई हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी।

बिहार: मीसा भारती व फैयाज अहमद होंगे आरजेडी के राज्यसभा कैंडिडेट

एसीबी की टीम द्वारा रेंजर के सरकारी आवास में तलाशी लेने पर 99 लाख दो हजार 540 रुपये कैश बरामद किया गया है। मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में ढाई हजार रुपये घूस मांगे जाने की शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी की जांच में आरोप सही पाया गया। एसीबी डीएसपी एस तिर्की के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान घूस देते हुए रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी की टीम ने रेंजर के सरकारी आवास की तलाशी ली, तो लगभग एक करोड़ रुपये कैश बरामद हुई। बरामद रुपये की गिनती के लिए बैक से मशीन मंगवाई गई थी।

एसीबी  डीएसपी समीर तिर्की ने बताया मनोहरपुर ग्वाला पट्टी निवासी गणेश प्रमाणिक ने 11 अप्रैल को एसपी को लिखित शिकायत दी थी कि अपने घर में रखे पुरना पलंग को जमशेदपुर ले जाने  के लिए मनोहरपुर के कोयना प्रक्षेत्र पोड़ाहाट, आनंदपुर व सोंगरा चक्रधरपुर वन क्षेत्र के अधिकारी विजय कुमार को विगत 28 मार्च को आवेदन ( वन क्षेत्र से लकड़ी के सामान ले जाने का एनओसी) दिया था। इसकी अनुमति देने की एवज में 2500 रुपये रिश्वत की मांग की गई जो वह देना नहीं चाहता था।इसकी शिकायत एसीबी, जमशेदपुर ऑफिस में 25 मई को दी गई। जांच में शिकायत को सही पाया गया।आपरेटर कंट्रेक्ट पर रेंजर ऑफिस में कार्यरत है। एसीबी की टीम ने आरोपितों को गुरुवार को रंगेहाथ घूस लेते अरेस्ट कर लिया।

रेंजर का 80 हजार रुपए वेतन था, दो साल बची है नौकरी

घूसखोर रेंजर विजय कुमार के सरकारी आवास से 99 लाख 2 हजार 540 रुपये बरामद होने की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग में यह चर्चा हो रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम विजय ने जुटाई कैसे। 2017 में फारेस्टर से रेंजर बने विजय का मासिक वेतन करीब 80 हजार रुपये है। नौकरी के अभी दो साल बचे थे। वन विभाग के अनुसार 2024 में उसका रिटायरमेंट है।  विजय और उसके कार्यालय के कंप्यूटर आपरेटर मनीष पोद्दार के मोबाइल फोन के जरिये भी सुराग ढूंढे जा रहे हैं। 

रेंजर विजय कुमार सस्पेंड, मनीष पोद्दार डिसमिस

घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार आनंदपुर के रेंजर विजय की नौकरी जायेगी। इससे पहले उसे सस्पेंड करने की प्रक्रिया की जायेगी। सरकारी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी के साथ ही तत्काल प्रभाव से रेंजर विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। दैनिक मानदेय पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर मनीष पोद्दार को हटा दिया गया है।।