झारखंड: MLA सरयू राय का आरोप, प्रेम प्रकाश को सात करोड़ के गबन मामले में चार साल पहले बचाया था रघुवर दास ने

झारखंड के एक्स मिनिस्टर व निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने एक्स सीएम रघुवर दास पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाया है। सरयू राय ने कहा है कि प्रेम प्रकाश ने चार साल पहले सात करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इस मामले में तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने उसे बचाया था। 

झारखंड: MLA सरयू राय का आरोप, प्रेम प्रकाश को सात करोड़ के गबन मामले में चार साल पहले बचाया था रघुवर दास ने
  • प्रेम प्रकाश व उसके लोगों ने टाटा की 32 ट्रक खरीद भेजा था साहिबगंज 

रांची। झारखंड के एक्स मिनिस्टर व निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने एक्स सीएम रघुवर दास पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाया है। सरयू राय ने कहा है कि प्रेम प्रकाश ने चार साल पहले सात करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इस मामले में तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने उसे बचाया था। 

बिहार: पटना में कोर्ट से लौट रहे बाप-बेटे को रोड पर मारी गोली, पिता की मौत

सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि प्रेम प्रकाश के घोटाले को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एफआइआर करने के लिये आवेदन दिया था। लेकिन रघुवर दास ने उसे बचा लिया।अगर  ऐसा नहीं होता तो प्रेम प्रकाश 28 जुलाई 2018 को ही अरेस्ट हो गया होता।
सरयू राय ने ट्वीट में दस्तावेज किये संलग्न किये 

सरयू राय ने ट्वीट में दस्तावेज भी संलग्न किये है। इसमें एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में FIR के लिए दी गयी आवेदन की फोटो कॉपी भी शामिल है। आवेदन में उल्लेख है कि  प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और उसके प्रतिनिधियों ने लगभग सात करोड़ रुपये का घोटाला किया था। इसमें राजदीप, गौरव सिंह, अनिल कुमार झा, प्रेम प्रकाश का ड्राईवर मंजीत व विनय शंकर और प्रेम प्रकाश का पुलिस बॉडीगार्ड कामजीत सिंह व अन्य शामिल है। इन सभी पर सुनियोजित तरीके से सरकारी राजस्व की चोरी, एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।

आइएएस अफसर पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड व उसकी अरेस्टिंग के बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश के प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर 15 दिन पहले इंफोर्समेंट डाइरेक्टरेट (ईडी) ने रेड किया था। ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश से कई दिनों तक पूछताछ की थी। प्रेम प्रकाश झारखंड के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा नाम है। डीआईजी व एसपी रैंक के कई आइपीएस अफसरों से उसके अच्छे संबंध है। इनमें डीआईजी रैंक का एक अफसर पहले सीबीआई के रडार पर रह चुका है।

रघुवर दास प्रेम प्रकाश की दी गयी इनोवा की करते रहे हैं सवारी
प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद सरयू राय ने कई फोटो ट्वीट की। इनमें रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में उनके ओएसडी रहे राकेश चौधरी के पुत्र की शादी की फोटो भी शामिल है। फोटो में रघुवर दास के साथ प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव भी खड़ा है। सरयू रायने पिछले सप्ताह प्रेम प्रकाश व रघुवर दास के बीच के संबंधों को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि रघुवर दास के घर पर जो ईनोवा खड़ी है, जिस पर वह सफर करते हैं, वह प्रेम प्रकाश ने ही उन्हें दी है।

उन्होंने यह खुलासा भी किया कि प्रेम प्रकाश व उसके लोगों ने टाटा के 32 ट्रक खरीदे। उसे साहिबगंज भेजा। सरयू राय का इशारा साहेबगंज में इलिगल स्टोन बिजनस की ओर था। यह तत्कालीन सीएम रघुवर दास के कार्यकाल में होने की बात कही गयी थी।

एक ही दिन 32 चक्का वाले टाटा निर्मित ढाई दर्जन से अधिक भारी वाहन महिंद्रा फ़ाइनैन्स से प्रेम पूर्वक वित्त पोषित. माध्यम-चंदनपुरा इंटरप्राईजेज,सासाराम. लक्ष्य- साहेबगंज स्टोन माइंस. वित्त स्रोत- झारखंड सरकार का “रेडी टू इट फ़ूड” टेंडर (2019 से पहले). आश्चर्यजनक! किंतु सत्य ?

— Saryu Roy (@roysaryu) June 14, 2022

उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड बीजेपी नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया था। लेकिन एमएलएक सरयू राय ने प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और रघुवर दास के बीच संबंधों को लेकर कई बड़े खुलासे कर दिये हैं। इसके बाद बीजेपी लीडर बैकफुट पर चले गये है।