झारखंड: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने MLA सरयू राय को भेजा लीगल नोटिस, छवि धूमिल करने का आरोप 

झारखंड में कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने का प्रयास मामले में निर्दलीय एमएलए सरयू राय के आरोप में घिरे हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने अब कानून का सहारा लिया है। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एमएलए राय को नोटिस भेजकर तीन दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा है।

झारखंड: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने MLA सरयू राय को भेजा लीगल नोटिस, छवि धूमिल करने का आरोप 
  • बन्ना ने कहा- केस करेंगे
  • सरयू बोले- दम है तो कर लो

रांची। झारखंड में कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने का प्रयास मामले में निर्दलीय एमएलए सरयू राय के आरोप में घिरे हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने अब कानून का सहारा लिया है। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एमएलए राय को नोटिस भेजकर तीन दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि सरयू राय द्वारा विभिन्न अखबारों व अन्य मीडिया में उनके विरुद्ध गलत आरोप लगाए जाने से मंत्री की छवि धूमिल हुई।

बिहार: फर्जी सब इंस्पेक्टर अरेस्ट, पांच सालों में मुंगेर से बेगूसराय तक की करोड़ों की ठगी

वहीं  पलटवार करते हुए एमएलए सरयू राय ने चुनौती दी है कि बन्ना गुप्ता में साहस है तो वे मुकदमा करें। मैं मुकदमे की प्रतीक्षा करूंगा। लीगल नोटिस में कहा गया है कि सरयू राय 14 अप्रैल से लगातार मिनिस्टर के ऊपर गलत ढंग से कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने तथा इसमें घोटाला करने के गलत आरोप लगा रहे हैं, जबकि उन्होंने यह राशि ली ही नहीं है। उनके विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर सहित पूरे राज्य के अखबारों में उनके बयान आये जिससे मंत्री की प्रतिष्ठा को गहरा आघात लगा है।
जवाब देने के लायक नहीं नोटिस
एमएलए सरयू राय ने ही मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा उन्हें भेजी गई लीगल नोटिस को सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने वकील के माध्यम से मुझे नोटिस भेजा है। नोटिस ई-मेल के जरिए मिला है। इसकी मियाद गुरुवार को दोपहर में समाप्त हो जाएगी। नोटिस इस लायक नहीं है कि इसका जवाब भी दिया जाए। नोटिस की मियाद खत्म होते ही मंत्री मुझ पर मुकदमा करने का साहस करें। मैं मुकदमा की प्रतीक्षा करूंगा।

सरयू राय ने कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि का आवंटन बन्ना गुप्ता व उनके नजदीकियों पर लेने का आरोप लगाया है। सरयू राय ने दावा किया था कि 54 लोगों के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी गई , जबकि मंत्री समेत छह लोगों का पैसा लैप्स हो गया। सरयू के आरोपों को बन्ना गुप्ता के वकील संजय मिश्रा ने गलत बताया है।  
अखबारों में बयान देकर माफी मांगने की मांग
नोटिस में संबंधित अखबारों में अपना बयान प्रकाशित कर माफी मांगने की चेतावनी देते हुए ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। इससे पहले मंत्री ने एक निजी चैनल पर अपने बयान में कहा कि एमएलए सरयू राय उनके विरुद्ध लगातार गलत और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उनके गलत आरोपों पर सरयू राय को सफाई देने का समय नहीं है। उनके पास जनता के कई काम हैं। मंत्री के अनुसार, जिस दिन लगेगा कि उन्होंने गलत किया उसी दिन वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। सही समय पर वे अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देंगे।वे कानून के भी शरण में जाएंगे।

हेल्थ मिनिस्टर ने इससे पहले सरयू राय द्वारा विभाग से कोरोना प्रोत्साहन राशि से जुड़े दस्तावेज निकालने के लिए सरयू राय पर आफिशियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सरयू राय को बताना चाहिए कि उन्होंने आरटीआइ से उक्त दस्तावेज प्राप्त किए या किसी अन्य माध्यम से।