झारखंड: देवघर से फ्लाइट बुकिग शुरू, Airport को मिला एरोड्रम का दर्जा,PM मोदी 12 जुलाई को करेंगे उद्घाटन

बाबाधाम देवघर एयरपोर्ट से 12 जुलाई के विमान का परिचालन शुरु हो जायेगा। देवघर में 12 जुलाई को इंडिगो का पहला विमान दि न 11:45 पर उतरेगा। यह पहली फ्लाइट होगी, जिसका देवघर की धरती पर उतरते ही वाटर कैनन से स्वागत किया जायेगा।   देवघर एयरपोर्ट को मिला एरोड्रम का दर्जा, Airbus से लेकर बोइंग तक की भी होगी उड़ान

झारखंड: देवघर से फ्लाइट बुकिग शुरू, Airport को मिला एरोड्रम का दर्जा,PM मोदी 12 जुलाई को करेंगे उद्घाटन
  • सवा घंटे में पहुंचेंगे कोलकाता से देवघर
  • पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को करेंगे उद्घाटन
  • , Airbus से लेकर बोइंग तक की भी होगी उड़ान 

देवघर। बाबाधाम देवघर एयरपोर्ट से 12 जुलाई के विमान का परिचालन शुरु हो जायेगा। देवघर में 12 जुलाई को इंडिगो का पहला विमान दि न 11:45 पर उतरेगा। यह पहली फ्लाइट होगी, जिसका देवघर की धरती पर उतरते ही वाटर कैनन से स्वागत किया जायेगा।

यह भी  पढ़ें:मानसून वेडिंग के अब मात्र नौ मुहूर्त, 10 जुलाई के बाद नवंबर व दिसंबर में गूंजेगी शहनाई 

 देवघर एयरपोर्ट को मिला एरोड्रम का दर्जा, Airbus से लेकर बोइंग तक की भी होगी उड़ान
देवघर एयरपोर्ट को 4-C का अपग्रेडेशन लाइसेंस मिल गया है। इससे एरोड्रम का दर्जा मिलने से यहां से एयरबस से लेकर बोइंग की परिचालन होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट में बताया कि बैद्यनाथधाम आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है। इसी के तहत DGCA से देवघर एयरपोर्ट को अपग्रेडेड एयरोड्रम का लाइसेंस मिला है। झारखंड समेत उत्तर-पश्चिम बंगाल और दक्षिण-पूर्व बंगाल को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए देवघर एयरपोर्ट को चालू किया जा रहा है।
बड़े विमान की लैंडिंग और टेकऑफ होगी
अपग्रेडशन से अब देवघर एयरपोर्ट से कैटेगरी E में 250 से लेकर 420 तक पैसेंजर्स कैपिसिटी वाले बड़े विमान की लैंडिंग और टेकऑफ हो सकती है। इसमें Airbus 330, Airbus 340 जैसे विमान E-कैटेगरी में शामिल हैं। बोइंग 737 सीरीज में 737-700, 737-800 और 737- 900 की पैसेंजर फ्लाइट के साथ-साथ कॉमर्शियल का रनवे में ऑपरेशन किया जा सकता है। इससे संताल परगना में कॉमर्शिएल गुड्स का आवागमन देश के अन्य शहरों में बढ़ेगा।
पहली फ्लाइट के पहले पैसेंजर बनने बने देवघर के सुशील 
पहली फ्लाइट के पहले पैसेंजर बनने वाले देवघर के सुशील कुमार मिश्र अपने पुत्र उद्यान आदित्य के साथ एयरपोर्ट के उद्घाटन विमान से देवघर पहुंचेंगे। पथ प्रमंडल विभाग में पदस्थापित सुशील कुमार ने कहा कि उनका शौक था कि वह पहले पैसेंजर बनें।उन्हें बताया गया था कि जो पहला जहाज देवघर में उतरेगा, वह उद्घाटन जहाज कहलाता है, जिसका वाटर कैनन से स्वागत होता है। इसलिए वह एक दिन पहले ही ट्रेन से कोलकाता चले जायेंगे।

इंडिगो मैनेजमेंट के सोर्सेज के अनुसार पहली फ्लाइट कोलकाता से 12 जुलाई को 10:45 पर देवघर के लिए उड़ान भड़ेगी जो  देवघर एयरपोर्ट पर 11:55 पर पहुंचेगी। इस वि मा न का शेड्यूल 12 जुला ई से 28 सि तंबर तक का मिला है। वहीं पैसेंजर्स की मांग पर एटीआर की जगह एयरबस भी उड़ान भरेगी। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को एयरपोर्ट का उद्घाटन दोपहर में किये जाने के बाद कोलकाता से आया यह विमान शाम चार बजे कोलकाता के लिए पैसेंजर्स को लेकर उड़ान भड़ेगा, जो शाम पांच बजकर 10 मिनिट पर वहां पहुंचेगा  यही समय 28 सितंबर तक का होगा। उद्घाटन के 10 दिन बाद दिल्ली, मुंबई के लिए भी विमान सेवा शुरू हो जायेग।  
देवघर से कोलकाता जाने वाले पहले पैसेंजर होंगे देवव्रत झा
देवघर से शाम चार बजे पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। उसके पहले पैसेंजर के देवव्रत झा हैं। देवव्रत अहमदाबाद में  इनकम टैक्स अफसर हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी सपने के पूरा होने जैसा है। उनके माता -पिता गोड्डा में रहते हैं। उनसे मिलने पहले दो महीने पर आते थे। अब तो दो दिन की छुट्टी में भी पहुंच जायेंगे। उन्होंने बताया कि कोलकाता से 12 जुलाई की रात नौ बजे ही अहमदाबाद के लिएकनेक्टिंग फ्लाइट मिल गई। रात 12 बजे वहां घर पहुंच जायेंगे। पहले तो चार दिन आने-जाने में ही लग जाते थे।
13 जुलाई से विमान भरेगी उड़ान
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट देश के सबसे बेहतर एयरपोर्ट में से एक है। 12 जुलाई को पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का भ्रमण करने के बाद उद्घाटन करेंगे. इसके एक दिन बाद यानी 13 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो जायेगी। रांची, पटना, कोलकाता के अलावा देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट की सुविधा होगी। एयरपोर्ट सुरक्षा के मानकों पर सही पाया गया है।
अब देश के किसी भी कोने के लिए करा लें टिकट बुकिंग
देवघर से उड़ान फिलहाल भले कोलकाता के लिए शुरू हुई हो , लेकिन www.indigo.in पर जा कर देवघर से कोलकाता और वहां से किसी भी जगह जाने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इंडिगो देवघर से जानेवाले पैसेंजर्स को कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इससे देश के किसी भी कोने में हवाई यात्रा कर सकते हैं। कोलकाता से कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग भी एक साथ ही की जा सकती है। इसपर कोलकाता में केवल फ्लाइट चेंज करनी होगी, चेकआउट की समस्या नहीं रहेगी।
देवघर से कोलकाता के लिए टिकट की कीमत 31 सौ रुपये
देवघर से कोलकाता जाने वाले पहले पैसेंजर को 3090 रुपये चुकाने पड़े तो को लकाता से देवघर आनेवाले पहले पैसेंजर को 3500 रुपये का टिकट मिला। 
दिल्ली और बेंगलुरू के लिए भी शीघ्र शुरु होगी सीधी फ्लाइट
देवघर से जल्द ही दिल्ली और बेंगलुरू के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू होगी। इंडिगो मैनेजमेंट के अनुसार यह ट्रेंड है जब भी किसी नये एयरपोर्ट से विमान की सेवा आरंभ होती है तो एक साथ सभी स्थान के लिए सेवा शुरू नहीं की जाती है। सेकेंड फेज में में 10 दिन बाद सेवा का विस्तार किया जाता है। देवघर एयरपोर्ट से 25 जुलाई से दिल्ली और बेंगलुरू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो सकती है। फस्ट व सेकेंड फेज के अवधि में कई बिंदुओं पर अध्ययन किया जाना है। देवघर में इंडिगो का ऑफिस भी खुल चुका है।

12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, बाबा वैद्यनाथ की करेंगे विशेष पूजा-अर्चना
पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आयेंगे। पीएम एयरपोर्ट और एम्स के 250 बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर झारखंड के चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह व नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल व झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा देवघर पहुंच तैयारी व सुरक्षा का जायजा लिया।