झारखंड: खूंटी-गुमला बोर्डर पर पुलिस-नक्सली में एनकाउंटर, दस्ते के एक सदस्य अरेस्ट

खूंटी व गुमला जिला के बोर्ड एरिया स्थित डिगरी गांव के जंगली एरिया में मंगलवार की शाम पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर हुई। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उग्रवादी दस्ते के एक मेंबर राम भेंगरा को दबोचा है। मौके से पुलिस ने दो कट्टा, दो गोली, एक फायर किया हुआ खोखा, तीन मोबाइल, पांच बाइक और दो पिठू बैग बरामद किया है। 

झारखंड: खूंटी-गुमला बोर्डर पर पुलिस-नक्सली में एनकाउंटर, दस्ते के एक सदस्य अरेस्ट
  • दो कट्टा, दो गोली, पांच बाइक समेत अन्य सामान बरामद

खूंटी। खूंटी व गुमला जिला के बोर्ड एरिया स्थित डिगरी गांव के जंगली एरिया में मंगलवार की शाम पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर हुई। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उग्रवादी दस्ते के एक मेंबर राम भेंगरा को दबोचा है। मौके से पुलिस ने दो कट्टा, दो गोली, एक फायर किया हुआ खोखा, तीन मोबाइल, पांच बाइक और दो पिठू बैग बरामद किया है। 
एनकाउंटर में उग्रवादी दस्ते की ओर से 15-20 चक्र और पुलिस की ओर से 15 राउंड फायर किया गया। किसी उग्रवादी के मारे जाने की सूचना नहीं है।खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने की साजिश रचने के लिए डिगरी जंगल में उग्रवादी दस्ते के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्होंने जिले के एएसपी (ऑपरेशनन) व तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में जिला पुलिस व 94 बटालियन सीआरपीएफ के साथ दो टीमों का गठन किया। दोनों टीमों ने रनिया पुलिस स्टेशन एरिया के डिगरी गांव के जाराटोली जंगली क्षेत्र में अलग-अलग दिशा से ज्वाइंट रेड शुरू की। जिला पुलिस बल की टीम के साथ शाम को उग्रवादी दस्ते की एनकाउंटर हुई। उग्रवादी दस्ता के राम भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में उसने र दस्ता कमांडर जोहन तोपनो व अन्य दस्ता सदस्यों के बारे में कई जानकारी दी है। 
पुलिस टीम में एएसपी (ऑपरेशनन) रमेश कुमार के साथ तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, सीआरपीएफ 94 एफ बटालियन के एसपी गोपाल सिंह, तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, रनिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह, तोरपा के एसआइ अकबर अहमद खान, रनिया एशआइ संदीप कुमार के अलावा ,जिला सशस्त्र बल व 94 सीआरपीएफ के आर्म्स गार्ड के जवान शामिल थे।