झारखंड: ई-कोर्ट प्रोजेक्ट से मुवक्किलों को मोबाइल पर ही मिल जायेगी मुकदमों की डेट

झारखंड के कोर्ट में अब मुवक्किलों  के मोबाइल पर मुकदमे की डेट का एसएमएस पहुंच जायेगा। इसकी जानकारी ई-मेल पर भी भेजी जायेगी। 

रांची। झारखंड के कोर्ट में अब मुवक्किलों को मुकदमों की जानकारी और तारीख जानने के लिए पर डे कोर्ट व एडवोकेट के पास आने की जरूरत नहीं होगी। पड़ेगी। एक डेट पर हाजिरी लगाने के बाद दूसरी डेट की जानकारी के लिए घंटो इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। कोर्ट से ही मुवक्किलों के मोबाइल पर मुकदमे की डेट का एसएमएस पहुंच जायेगा। इसकी जानकारी ई-मेल पर भी भेजी जायेगी। 

झारखंड की सभी अदालतों में यह व्यवस्था जल्द शुरू करने का काम लास्ट फेज में है। इसके लिए मुवक्किलों को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी केस फाइलिंग के दौरान रजिस्टर्ड करना होगा। कोर्ट में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा जल्दी शुरू कर दी जायेगी। सर्विस शुरू होने के बाद केस की सुनवाई की डेट की जानकारी दी जायेगी। इसके बाद जिस दिन केस लिस्टेड रहेगा, उस दिन भी इसकी जानकारी मुवक्किल को एसएमएस से मिल जायेगी। निर्धारित डेट पर सुनवाई नहीं होने पर इसकी सूचना के साथ नई डेट की जानकारी भी उसी दिन दी जायेगी। 
याचिका दायर करते समय अब वकीलों के साथ-साथ मुवक्किलों का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देना अनिवार्य किया गया है। मुवक्किल यदि इसकी जानकारी नहीं देंगे, तो उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
 
अभी सिर्फ वकीलों को मिलता है एसएमएस
अभी सिर्फ वकीलों को ही एसएमएस से जानकारी दी जाती है। केस फाइल होते ही केस नंबर मोबाइल पर मिल जाता है। यदि याचिका में किसी प्रकार की त्रुटि रहती है, तो उसकी भी सूचना एडवोकेट को एसएमएस से मिल जा रही है। केस की डेट के साथ अगली तिथि की भी जानकारी मिल जाती है। वकीलों को अलग-अलग कोर्ट के मामलों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी मोबाइल पर मिल जाती है।
 
पर डे 14 से 15 सौ मामलों की होती है सुनवाई

 जिला झारखंड के कोर्ट में पर डे लगभग 14-15 सौ मामलों की सुनवाई होती है। ऐसे में अदालत में आने वाले लोगों को कई बार मामले की अगली तारीख की जानकारी के लिए भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए कोर्ट ने डेट के बारे में एसएमएस से जानकारी देने की योजना तैयार थी, जिस पर काम भी शुरू हो गया है।
कोर्ट की साइट पर अभी उपलब्ध है डिटेल
कोर्ट की साइट पर अभी डिटेल उपलब्ध रहता है। इसमें केस नंबर, वकील के नाम, वादी के नाम और जज के नाम के साथ मामलों की जानकारी ली जा सकती है। हालांकि साइट में अगली डेट की जानकारी नहीं मिल पाती है। अब हर मामले के आदेश भी अपलोड किये जा रहे हैं। हालांकि आदेश अपलोड करने में समय भी लगता है।
 डिस्प्ले बोर्ड पर सुनवाई का डिटेल
हाईकोर्ट में किस कोर्ट में किस मामले की सुनवाई हो रही है, इसकी जानकारी के लिए वकीलों को अब कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। हाईकोर्ट के एडवोकेट हॉल और सभी कोर्ट रूप में डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। इसमें हर कोर्ट में किस मामले की सुनवाई चल रही है, इसका डिटेल उपलब्ध रहता है। इससे वकीलों को एक स्थान से अलग-अलग कोर्ट में चल रहे मामलों की सुनवाई की जानकारी मिल जा रही है।
 ई-समन और वारंट भी होगा जारी 
झारखंड की कोर्ट से ई-समन और ई-वारंट जारी किये जायेंगे। संबंधित पुलिस स्टेशनों को ई-मेल से वारंट और समन भेज दिए जायेंगे। इससे इसका तामिला जल्द होगा और समय पर लोग कोर्ट में उपस्थित हो सकेंगे। इसके बाद निश्चित समय सीमा के अंदर पुलिस स्टेशन को समन और वारंट का तामिला कर ई-मेल से ही कोर्ट को इसकी जानकारी दे देनी होगी।