Jharkhand: छह मार्च को DGP करेंगे रिव्यू मीटिंग, क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर पर होगी चर्चा

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर छह मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रिव्यू मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में सभी रेंज के डीआईजी, जिले के एसएसपी और एसपी उपस्थित रहेंगे।

Jharkhand: छह मार्च को DGP करेंगे रिव्यू मीटिंग, क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर पर होगी चर्चा

रांची। झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर छह मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रिव्यू मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में सभी रेंज के डीआईजी, जिले के एसएसपी और एसपी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: 28 पुलिस कर्मियों पर चलेगी डिपार्टमेंट प्रोसिडिंग, IG ट्रेनिंग ने जारी किया आदेश
रिव्यू मीटिंग को लेकर झारखंड पुलिस हेडक्वार्टरसे सभी को पत्र जारी किया गया है। सभी रेंज के डीआईजी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।वहीं जिले के एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग में शामिल होने का आदेश दिया गया है।
रिव्यू मीटिंग के दौरान कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। इसमें पिछले पांच सालों के कांडों का आंकड़ा, अपराध नियंत्रण और संगठित आपराधिक गिरोह के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, प्रतिवेदित और निष्पादित कांडों की सूची, कांड लंबित रहने का कारण और मानव तस्करी के ऐसे मामले जिसमें विक्टिम अभी तक मिसिंग है शामिल हैं। डीजीपी वारंट, कुर्की निष्पादन की स्थिति, कोर्ट परिसर, जज और उनके आवासीय कैंपस की सुरक्षा के संबंध में कृत कार्रवाई की समीक्षा करेंगे।  नक्सल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से संबंधित मामले की समीक्षा होगी। सभी जिलों में थाना और अन्य प्रतिष्ठानों की मरम्मती के संबंध में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को भेजे गये प्रतिवेदन में प्राथमिकता के आधार पर जिन भवनों की मरम्मत करवानी है, उनकी सूची के साथ बैठक में भाग लेने व ब्रीफ करने को कहा गया है।