झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे बोले: भाषा विवाद को बढ़ाना BJP और RSS का एजेंडा, CM हेमंत सोरेन से मिलेंगे

AICC के महासचिव सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने ने कहा है कि भाषा विवाद को बढ़ाना BJP और RSS का एजेंडा रहा है। कांग्रेस इसकी शुरुआत से भी दूर रहेगी और इसे दूर करेगी। इसके लिए सीएम से भी आग्रह करेंगे। वह मधुबन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे बोले: भाषा विवाद को बढ़ाना BJP और RSS का एजेंडा, CM हेमंत सोरेन से मिलेंगे

गिरिडीह। AICC के महासचिव सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने ने कहा है कि भाषा विवाद को बढ़ाना BJP और RSS का एजेंडा रहा है। कांग्रेस इसकी शुरुआत से भी दूर रहेगी और इसे दूर करेगी। इसके लिए सीएम से भी आग्रह करेंगे। वह मधुबन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 

उत्तर प्रदेश: BJP MP रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि भाषावादा, क्षेत्रवाद आदि आरएसएस का एजेंडा है और इसके माध्यम से झारखंड में भाईचारे को खत्म करने की साजिश हो रही है। हमारी पार्टी ने इस भाषा विवाद को दूर करने का एक फैसला लिया है। क हमारा लक्ष्य है कि झारखंड में भाषा का कोई विवाद नहीं हो, किस विषय पर सीएम से शीघ्र ही बात की जायेगी।हमारी पार्टी ने इस भाषा विवाद को दूर करने का एक फैसला लिया है। 
ओबीसी आरक्षण के वादे पर कांग्रेस कायम
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के वादे पर कायम है। पार्टी जल्द ही 27 प्रतिशत आरक्षण का वादा पूरा करते हुए पंचायत चुनाव कराएगी।
कांग्रेस के नेतृत्व में बने कामन मिनिमम प्रोग्राम
अविनाश पांडेय ने कहा कि गठबंधन सरकार की मजबूती के लिए कांग्रेस चाहती है कि एक कामन मिनिमम प्रोग्राम कांग्रेस के नेतृत्व में बने। इसके तहत यह भी सुनिश्चित हो कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला और प्रखंड स्तर तक पर पार्टी का हस्तक्षेप होगा। इस दौरान सह-प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्य़क्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, दीपिका पांडेय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, शहजाद अनवर,जलेश्वर महतो, सुबोध कांत सहाय आदि उपस्थित थे।
अप्रैल-मई में होगी रैली, आयेंगे राहुल गांधी
अविनाश पांडेय ने कहा कि अप्रैल के अंत अथवा मई के पहले सप्ताह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड आयेंगे।पूरे प्रदेश के लोगों को एक जगह जुटाकर रैली की जायेगी। 100 दिन के कार्यक्रम के अंत में एक अभूतपूर्व रैली का आयोजन किया जायेगा।

लोन माफी का वादा पूरा नहीं कर पाए, बजट बढ़ाने का आग्रह करेंगे

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कोशिशों के बावजूद लोन माफी के वादे को हम पूरी तरह से पूरा नहीं कर सके। हमारा लक्ष्य दो लाख रुपये तक के लोन की माफी का वादा था, लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया। सीएम से हम आग्रह करेंगे कि आगामी बजट में इतना प्रविधान किया जाए कि किसानों के हित में ऋण माफ करने की दिशा में काम हो।
प्रतिभागी को मिला प्रशस्ति पत्र
कांग्रेस के चिन्तन शिविर के समापन समारोह के दौरान कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने अपने हाथों से प्रतिभागी प्रशस्ति पत्र दिया। राजीव रंजन प्रसाद ने इसे ग्रहण किया। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज को भी प्रशस्ति पत्र दिय गया है।