Jharkhand: चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

जस्टिस संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाई कोर्ट के 14वें चीफ जस्टिस होंगे। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई।

Jharkhand: चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
  • गरीबों पिछड़ों को न्याय दिलाने को बताया अपनी प्राथमिकता

रांची। जस्टिस संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाई कोर्ट के 14वें चीफ जस्टिस होंगे। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें:Bihar : उपेंद्र कुशवाहा अति महात्वाकांक्षी, ऐसे आदमी पर कोई भरोसा नहीं करता: ललन सिंह

इससे पहले चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह ने राष्ट्रपति द्वारा जस्टिस संजय मिश्रा को चीफ जस्टिस बनाये जाने से संबंधित आदेश को पढ़कर सुनाया। जसके बाद जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने अंग्रेजी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

गरीबों व पिछड़ों को त्वरित न्याय दिलाना प्राथमिकता
गवर्नर ने चीफ जस्टिस को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी। शपथ के बाद चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। पुराने मामलों को त्वरित गति से सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि गरीबों एवं निचले तबके के लोगों के मामलों की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए। मैं कॉरपोरेट व बड़े मामलों की सुनवाई को ज्यादा महत्व नहीं देता हूं बल्कि गरीबों के मामलों को पहले सुनना पसंद करता हूं। इस दौरान उन्होंने जय झारखंड से अपनी बातों को समाप्त किया।

लंबित मामलों को सुलझाने में करेंगे मदद: सीएम
समारोह में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चीफ जस्टिस को आने में थोड़ा बिलंब जरूर हुआ है, लेकिन हम सभी को उनका इंतजार था। उन्होंने नये चीफ जस्टिस से उम्मीद जताते हुए कहा कि राज्य में आदिवासी, पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों से संबंधित लंबित मामलों को जल्द सुलझाने में मदद करेंगे। सीएम ने कहा कि राज्य में दलित और आदिवासियों को जल्द न्याय नहीं मिलता है। हम उम्मीद करते हैं कि नये चीफ जस्टिस  से इन वर्गों को बड़ी राहत मिलेगी।