झारखंड: जामताड़ा MLA इरफान अंसारी पर बीजेपी ने लगाये दंगा भड़काने के प्रयास, रासुका उल्लंघन का संगीन आरोप, CEO से कंपलेन

बीजेपी ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कंपलेन की है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने  देवघर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के जेएमएम के पक्ष में काम करने व जामताड़ा एमएल इरफान अंसारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन एवं दंगा भड़काने के प्रयास का आरोप लगाया है। 

झारखंड: जामताड़ा MLA इरफान अंसारी पर बीजेपी ने लगाये दंगा भड़काने के प्रयास, रासुका उल्लंघन का संगीन आरोप, CEO से कंपलेन
  • देवघर के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के झामुमो के पक्ष में काम करने का आरोप

रांची।बीजेपी ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कंपलेन की है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने  देवघर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के जेएमएम के पक्ष में काम करने व जामताड़ा एमएल इरफान अंसारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन एवं दंगा भड़काने के प्रयास का आरोप लगाया है। 

सुबोध सिंह गुड्डू ने बुधवार को इस संदर्भ में पार्टी की ओर से लिखित कंपलेन रांची में स्टेट के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की।ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भ में जाकर पूजा-अचर्ना की और अर्मादित, धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया। दूसरे धर्म के व्यक्ति को मंदिर में पूजा करने क अनुमति देवघर डीसी व एसपी ने दे दी। बैद्यनाथ मंदिर में हिंदू धर्म को छोड़कर किसी अन्य धर्म के व्यक्ति के जाने एवं पूजन अर्चना करने पर पूरी तरह से पाबंदी है।
बीजेपी ने आयोग से निवेदन किया है कि देवघर डीसी को चुनाव होने तक चुनाव कार्य से मुक्त किया जाए। एमएलए इरफान अंसारी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन करने एवं दंगा भड़काने के प्रयास के आरोप में तत्काल उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया जाए।