Jharkhand Sita Soren: BJP लीडर सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, एक्स पीए ने ही तान दी पिस्टल, अरेस्ट
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की भाभी व एक्स एमएलए सह बीजेपी लीडर सीता सोरेन पर उनके एक्स पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने पिस्टल से जानलेवा हमले की कोशिश की। सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के होटल सोनोटेल में गुरुवार देर रात देवाशीष मनोरंजन घोष ने किसी विवाद के बाद सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी।

- पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपित को भेजा जेल
- विधानसभा चुनाव खर्च के हिसाब किताब को लेकर हुआ विवाद
धनबाद। झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की भाभी व एक्स एमएलए सह बीजेपी लीडर सीता सोरेन पर उनके एक्स पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने पिस्टल से जानलेवा हमले की कोशिश की। सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के होटल सोनोटेल में गुरुवार देर रात देवाशीष मनोरंजन घोष ने किसी विवाद के बाद सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : IIT ISM धनबाद में स्टूडेंट ने की सुसाइड, हॉस्टल के बाथरूम में मिली बॉडी
पुलिस ने आरोपित को किया अरेस्ट
घटना की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित एक्स पीए देवाशीष मनोरंजन घोष अरेस्ट कर लिया। आरोपी देवाशीष के पास से एक पिस्टल और एक एयर गन बरामद किया गया है। मामले में सरायढेला पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयीहै। पुलिस ने उसे शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
पैसों को लेकर चल रहा था विवाद
सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान फंड के हिसाब-किताब को लेकर सीता सोरेन और एक्स पीए देवाशीष घोष के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर हमले की आशंका जतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देवाशीष घोष ने सीता सोरेन पर पिस्तौल तान दी और गोली चलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि सीता सोरेन के सिक्युरिटी गार्ड की नजर समय रहते देवाशीष पर पड़ गयी,और उन्होंने उसे दबोच लिया। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करने की बात कह रही है।
वीआइपी सिक्युरिटी पर उठे सवाल
सीता सोरेन जिस होटल में ठहरी थी वहां उनकी सिक्युरिटी में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे। इस घटना के बाद वीआईपी सिक्युरिटी के इंतजाम पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। बीजेपी लीडर सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं। सीता सोरेन गुरुवार की रात धनबाद के कतरास इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं।देर रात, जब वो शादी समारोह से लौटीं, तो सोनोटेल होटल में ठहरी हुई थीं। इसी दौरान उनके एक्स पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने उन पर हमला करने का प्रयास किया।
डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देवाशीष घोष और एक्स एमएलए सीता सोरेन के बीच चुनावी फंडिंग को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते देवाशीष ने यह कदम उठाया होगा।पिस्टल तानने मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है। आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।