झारखंड: राजभवन में एट होम कार्यक्रम का आयोजन, गवर्नर-सीएम समेत विपक्षी नेता रहे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त को राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति में रांची स्थित झारखंड राजभवन में शाम को एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गवर्नर रमेश बैस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुमका पुलिस लाइन मैदान में ध्वाजारोहण किया।

झारखंड: राजभवन में एट होम कार्यक्रम का आयोजन, गवर्नर-सीएम समेत विपक्षी नेता रहे मौजूद
  • गवर्नर ने दुमका पुलिस लाइन मैदान में झंडोतोलन किया

रांची। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त को राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति में रांची स्थित झारखंड राजभवन में शाम को एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, कैबिनेट के अन्य सदस्य, एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी आदि उपस्थित थे। गवर्नर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में गवर्नर रमेश बैस की पत्नी रामबाई बैस, सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं। 
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस कार्यक्रम में सीमित लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद अल्पाहार हुआ। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, एमएलए नवीन जायसवाल एवं समरी लाल, रांची की मेयर आशा लकड़ा, स्टेट के चीफ सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, सीएम प्रिंसिपल सेकरेटरी राजीव अरुण एक्का सहित कई सीनीयर अफसर, पुलिस अफसर, आर्मी अफसर उपस्थित रहे।
गवर्नर ने दुमका पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तलोन किया

गवर्नर रमेश बैस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुमका पुलिस लाइन मैदान में ध्वाजारोहण किया। गवर्नर ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने में शहीद हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि देश ने सभी क्षेत्रों में तरक्की की है।विश्व के मानचित्र पर आज हम एक सफल लोकत्रांतिक देश के रुप में अपनी पहचान स्थापित करने में सफल हुए हैं। 
उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी की चुनौतियों से जूझ रहा है। हमारा देश व राज्य भी इससे अछूता नहीं है। राहत की बात यह है कि राज्यवासियों के सहयोग एवं जागरूकता व सरकार द्वारा इस महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए किये गये  सुरक्षा उपायों की बदौलत हम इसे काफी हद तक नियंत्रण करने में सफल हुए हैं। कोरोना का खतरा टला नहीं है। लापरवाही मुश्किल में डाल सकती है।