झारखंड: अमन श्रीवास्तव गैंग के शूटर मुकेश सिंह समेत 7 क्रिमिनल अरेस्ट,पिस्टल समेत कई आर्म्स बरामद 

रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस न ज्वाइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर अमन श्वीवास्तव के मुख्य शूटर मुकेश सिंह समेत सात मेंबरो  को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है।

झारखंड: अमन श्रीवास्तव गैंग के शूटर मुकेश सिंह समेत 7 क्रिमिनल अरेस्ट,पिस्टल समेत कई आर्म्स बरामद 

हजारीबाग। रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस न ज्वाइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर अमन श्वीवास्तव के मुख्य शूटर मुकेश सिंह समेत सात मेंबरो को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। गैंग द्वारा  हजारीबाग, रामगढ़ और अन्य जिलों में क्राइम को अंजाम देने का खुलासा हुआ है। हजारीबाग एसपी कार्तिक एस और रामगढ एसपी प्रभात कुमार ने रविवार को हजारीबाग सूचना भवन में ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

13 सालों से फरार था शूटर मुकेश सिंह,मर्डर,रंगदारी और आर्म्सर्म्स एक्ट में 18 से अधिक मामले हैं दर्ज

दोनों जिले के एसपी ने कहा कि इलाके में उक्त गैंग का सरगना और मेंबर्स द्वारा फिरौती, मर्डर व अन्य क्राइम की घटनाओं को अंजाम दिया जाता थ। गैंग के मेंबर घटना को अंजाम देने के बाद बिहार भाग जाते थे। सुशील श्रीवास्तव के मौत के बाद गैंग के सरगना  काकाम अमन श्रीवास्तव संभाल रहा ह। पुलिस गिरफ्त में आये गये सभी आरोपी अमन श्रीवास्तव के लिए काम करते थे। कुख्यात शूटर मुकेश सिंह 13 सालों से फरार  चल रहा था। मुकेश के खिलाफ मर्डर,रंगदारी और आर्म्स एक्ट में 18 से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस रिकार्ड में 13 सालों से फरार  मुकेश सिंह पिता स्व. अवधेश सिंह रीवर साइड, बुध बाजार, भुरकुंडा  हजारीबाग व रामगढ़ के कोल एरिया में श्रीवास्तव गैंग के लिए काम कर रहा था।  मुकेश को गिद्दी थाना कांड संख्या 37- 20 में हुई। है। हजारीबाग के बरही इलाके से इसकी गिरफ्तारी हुई है। 
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनल
पुलिस ने अमन श्रीवास्ताव गैंग के मुख्य शूटर मुकेश सिंह पिता स्वर्गीय अवधेश सिंह रामगढ़ भुरकुंडा रिवर साईड का रहनेवाला है। वह बिहार के सारण का स्थायी निवासी है। निशार अंसारी पिता शमसुद्दीन अंसारी गिद्दी मिसराईन मोढा हजारीबाग, योगेंद्र राम पिता मुटरा राम रिवर साईड भुरकुंडा रामगढ़, भुनेश्वर नायक उर्फ पिंटू पिता बुटन नायक छठ मंदिर भुरकुंडा रामगढ़, शिवकुमार सिंह पिता रघुवंशी सिंह भुरकुंडा पटेलनगर रामगढ़, संजय सिंह पिता रमाधार सिंह सतनाम सिंह रोड गिद्दी हजारीबाग, प्रभात कुमार सिंह पिता विंदेश्वरी प्रसाद सिंह एमपीआई रैलीगढा गिद्दी हजारीबाग भी पकड़ा गया है।
बरामद आर्म्स
शूटर व  क्रिमिनल के पास से पुलिस ने 7.65 बोर के दो पिस्टल, 7.65 बोर पिस्टल का चार मैगजीन, 7.65 बोर पिस्टल के 13 जिंदा कारतूस, एक टाटा सूमो और 10 मोबाइल फोन बरामद किया है।
मुकेश का कारनामा
अमन श्रीवास्ताव गैंग के मुख्य शूटर मुकेश सिंह ने चार लोगों को गोली मारकर मर्डर  कर दिया था।  इसमें वर्ष 2013 में ETI- IPL कंपनी के इंजीनियर मनीष कुमार की मर्डर पतरातू में, वर्ष 2008 में भोला पांडेय गिरोह के गौतम सिंह की मर्डर भुरकुंडा में, वर्ष 2008 में कोयला व्यवसायी जीवनाथ राम होशिर गिद्दी में एंव वर्ष 2017 में सोनपुर पहलेजा अपरे गांव की महिला आशा देवी को गोली मारकर मर्डर कर दिया था। मुकेश सिंह पर रामगढ़, हजारीबाग, रांची एवं बिहार के छपरा के अलग- अलग पुलिस स्टेशन में मर्डर लूट,रंगदारी, लेवी, फायरिंग के डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है। इसमें रामगढ़ के पतरातू भुरकुंडा, बरकाकाना थाना में 10, बासल में दो, मांडू में एक, हजारीबाग के गिद्दी में दो, लौहसिंघना में एक, रांची सदर में एक व बिहार के सोनपुर पहलेजा में केस दर्ज है।
भुरकुंडा का शिव कुमार कराता था गैंग में युवकों की ज्वाइनिंग

पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि रामगढ़ भुरकुंडा निवासी शिव कुमार सिंह श्रीवास्तव गिरोह के लिए टीम में नये-नये युवकों को ज्वाइन कराता था। । वह पर्दे के पीछे रहकर गैंग के लिए काम करता था। उसके जिम्मे युवकों को प्रेरित कर टीम में जोड़ना था। इसके अलावा निसार अंसारी, योगेंद्र राम, भुनेश्वर नायक का क्रिमिनल रिकार्ड है।
प्रेस कांफ्रेस में एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ कमल किशोर,ओम प्रकाश एसडीपीओ, विष्णुगढ़, प्रकाश कुमार एसडीपीओ पतरातू के अलावा थाना प्रभारी गिद्दी अरविद कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी के अलावा हजारीबाग के पुलिस अफसर उपस्थित थे।