जम्मू-कश्मीर: पुलवामा को दोहराने की साजिश नाकाम, जम्मू बस स्टैंड से सात किलोग्राम IED के साथ एक आतंकी अरेस्ट

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने रविवार जम्मू के जनरल बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट कर उसे दहलाने की साजिश रची थी। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते हुए जम्मू में पुलवामा को दोहराने आतंकी साजिश को नाकाम कर जम्मू बस स्टैंड से सात किलोग्राम IED के साथ एक आतंकी अरेस्ट किया है।  

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा को दोहराने की साजिश नाकाम, जम्मू बस स्टैंड से सात किलोग्राम IED के साथ एक आतंकी अरेस्ट
  • प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में आइडी धमाका करने आते थे आतंकी 
  • आतंकवादी संगठन अल बदर का आतंकी सोहेल बशीर निवा पुलवामा का है निवासी

जम्मू। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने रविवार जम्मू के जनरल बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट कर उसे दहलाने की साजिश रची थी। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते हुए जम्मू में पुलवामा को दोहराने आतंकी साजिश को नाकाम कर जम्मू बस स्टैंड से सात किलोग्राम IED के साथ एक आतंकी अरेस्ट किया है।  
सेंट्रल खुफिया एजेंसी की सूचना पर जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में आइडी धमाका करने आये आतंकी को सात किलो किलो आईडी के साथ पुलिस ने पकड़ा लिया। आतंकी सोहेल बशीर निवासी निवा पुलवामा, कश्मीर का रहने वाला बताया जा है। उसका संबंध आतंकवादी संगठन अल बदर से है। वह पिछले कई दिनों से जम्मू में रहकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रैकी कर रहा था। । आइईडी के साथ पकड़े गए आतंकी से जम्मू कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी दस्ता स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप गहनता से पूछताछ कर रहा है। उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।