India vs England T20 series: इंडिया ने इंगलैंड को आठ रनों से हराया, सीरीज में 2-2 से बराबरी 

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज 2-2 की बराबरी पर कर ली है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खैले गये मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को आठ रन से हरा दिया।

India vs England T20 series: इंडिया ने इंगलैंड को आठ रनों से हराया, सीरीज में 2-2 से बराबरी 
  • लास्ट चारओवर में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने संभाली कैंप्टनशीप

अहमदाबाद। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज 2-2 की बराबरी पर कर ली है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खैले गये मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को आठ रन से हरा दिया। 

पहले बैंटिग करते हुए इंडिया ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 185 रन बनाये। इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 177 रन ही बना पायी। शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए। राहुल चाहर और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले। इंग्लैंड की और से बने स्टोक्स ने 46 रन बनाये।  इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 31 बॉल में तीन छक्के और चार चौकों की मदद से सबसे अधिक 57 रन बनाये। श्रेयस अय्यर ने 37 रन, पंत ने 30 रन बनाये। इंडिया की ओर से लास्ट के चार ओवर में विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी उप कप्तान रोहित शर्मा ने संभाली। 

इंग्लैंड की ओर से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिये।  इंग्लैंड का कोई भी बैट्समैन मैदान पर टिक नहीं पाया।  जेसन रॉय ने 27 बॉल में 40 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया।  न स्टोक्स  चार चौकों और तीन छक्के की मदद से 23 बॉल पर 46 रन बनाये। आर्चर ने आठ बॉल पर नाबाद 18 बनाकर मैच को रोमांचक बनाया। लेकिन आखिर में इंग्लैंड आठ विकेट पर 177 रन तक ही पहुंच पाया।  अब 20 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले से सीरीज के विजेता का फैसला होगा।