Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के एक्स PM इमरान खान अरेस्ट, इस्लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पकड़ा

पाकिस्तान के एक्स पीएम व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रसिडेंट इमरान खान को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया है। इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से रेंजर्स ने अरेस्ट किया है। जिस समय गिरफ्तारी हुई, वह सुनवाई के लिए जा रहे थे।

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के एक्स PM इमरान खान अरेस्ट, इस्लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पकड़ा
इमरान खान मुश्किल में।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक्स पीएम व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रसिडेंट इमरान खान को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया है। इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से रेंजर्स ने अरेस्ट किया है। जिस समय गिरफ्तारी हुई, वह सुनवाई के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur : प्रिंस खान ने पुलिस अफसर को किया फोन , कहा-आज कोल बिजनसमैन की मर्डर कराउंगा !


गिरफ्तारी के दौरान इमरान के समर्थकों से मारपीट भी की गई। इमरान उस समय गिरफ्तार हुए जब वह इस्लाोमाबाद हाई कोर्ट में अपने बायो‍मेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे। इमरान खान हाईकोर्ट कई मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे। वो कई दिन से फौज के एक आला अफसर के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।
हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने पूछा- अरेस्ट क्यों किया और किस केस में?
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद ही गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। जस्टिस फारूक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के पीएम को यहां बुलायेंगे। ये लोग कोर्ट में आएं और बताएं कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?
पाकिस्ता न तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता मुसर्रत चीमा ने दावा किया है कि इमरान को टॉर्चर किया जा रहा है। पार्टी की तरफ से उन्हेंग मारे जाने और उनके बुरी तरह से घायल होने की बातें कही जा रही हैं। इमरान की गिरफ्तारी उनकी उस लाहौर रैली के बाद हुई है जिसमें उन्होंरने सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान ने अपनी रैली में पूर्व राष्ट्रनपति आसिफ अली जरदारी और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर निशाना साधा था।
इमरान को भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तार किया गया 
इमरान को भ्रष्टाेचार केस में अरेस्ट किया गया है। इस्लाामाबाद पुलिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि इमरान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्ट केस में हुई है। पीटीआई के उपाध्य।क्ष फवाद चौधरी ने इस पर ट्वीट कर कहा कि हाईकोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्जेस में है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरान की कार को भी घेर लिया गया था। पीटीआई के एक और नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया है कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने किडनैप कर लिया है। मशवानी के मुताबिक पार्टी ने देशभर में अपने समर्थकों को इकट्ठा होने के लिए कहा है। गिरफ्तारी से ठीक पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने इमरान खान के सेना पर लगाए गए गंभीर आरोपों की निंदा की है।
इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना केस समेत कुल 114 मामले दर्ज हैं। उन पर लंबेसमय से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। पुलिस उनके घर भी कई बार गई थी, लेकिन उन्हें अरेस्ट नहीं किया जा सका था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी नेबताया कि इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें घेर लिया गया था। उन्होंने कहा कि चारों तरफ से सैनिकों ने घेर लिया था। उनके वकीलों से भी मारपीट की गई। ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर हो रहा है, जिसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे हैं। खून बह रहा है। इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें रेंजर्स धक्के मारकर इमरान खान को गाड़ी में बिठाते हुए दिख रही है।