IND vs ND T20 World Cup2021 : न्यूजीलैंड सेआठ विकेट से हारी टीम इंडिया , सेमीफाइनल में इंट्री हुई मुश्किल

आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का 28वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। इसए मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया है। 

IND vs ND T20 World Cup2021 : न्यूजीलैंड सेआठ विकेट से हारी टीम इंडिया , सेमीफाइनल में इंट्री हुई मुश्किल

नई दिल्ली। आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का 28वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। इसए मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया है। 

पटना: जक्कनपुर थानेदार सस्पेंड,आय से अधिक संपत्ति मामले में EOU रेड बाद SSP की कार्रवाई
इंडिया की ओर से दिये गये 111 रन के टारगटे को कीवी टीम ने 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक रन 49 बनाए। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दोनों विकेट लिए। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 110 रन बनाये। इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है।हार्दिक पंड्या ने दो ओवर में बॉलिंग करते हुए 17 रन खर्च किये। दो विकेट लेने वाले ईश सोढ़ी मैन ऑफ द मैच रहे।
टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को 20 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। हालांकि इसके बाद डैरेल मिचेल और केन विलियम्सन ने इंडियाको वापसी का मौका नहीं दिया।दूसरे विकेट के लिए 54 बॉल पर 72 रन जोड़े। मिचेल 49 का विकेट भी बुमराह ने लिया।

इंडियन टॉप ऑर्डर विफल रहे
टॉस हारकर पहले बैंटिग के लिए उतरी इंडिया की शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में ईशान किशन सिर्फ मात्र चार रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हो गये। ईशान के आउट होने के बाद अगली ही बॉल पर एडम मिल्ने ने रोहित शर्मा का आसान सा कैच छोड़ दिया। छठे ओवर टिम साउदी ने केएल राहुल (18) को आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया। रोहित शर्मा जीरो पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और ईश सोढ़ी की बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। सोढ़ी ने अपने अगले ही ओवर में कैप्टन कोहली को आउट कर दिया। ऋषभ पंत (12 रन पर एडम मिल्ने की बॉल पर बोल्ड हो गये। हार्दिक पंड्या 24 बॉल पर 23 रन बनाये। पंड्या को बोल्ट ने आउट किया। इसी ओवर में बोल्ट ने शार्दूल ठाकुर को जीरो पर आउट किया। रवींद्र जडेजा ने 19 बॉल पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली।