प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए तमिलनाडु का IITIan बना लूटेरा, मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया अरेस्ट

बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूटपाट मामले तमिलनाडु के IITIan समेत चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिला के फोनेरी पुलिस स्टेशन एरिया के फोनेरी गांव निवासी हेमंत कुमार रघ्घू लुटेरा बन गया। वह प्यार पाने के लिए मुजफ्फरपुर में आकर अपना गैंग बना लूटपाट कर रहा था। 

प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए तमिलनाडु का IITIan बना लूटेरा, मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया अरेस्ट
  • कई गैंग से है कनेक्शन

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूटपाट मामले तमिलनाडु के IITIan समेत चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिला के फोनेरी पुलिस स्टेशन एरिया के फोनेरी गांव निवासी हेमंत कुमार रघ्घू लुटेरा बन गया। वह प्यार पाने के लिए मुजफ्फरपुर में आकर अपना गैंग बना लूटपाट कर रहा था। 

यह भी पढ़ें:Bihar : बिहटा में बालू माफियाओं का माइनिंग टीम पर हमला,  माइनिंग इंस्पेक्टर को को पीटा, 44 अरेस्ट

हेमंत कुमार रघ्घू खुद को आईआईटी से पासआउट केमिकल इंजीनियर बताता है। पिछले छह सात महीने वह मिठनपुरा पुलिस स्टेशन एरिया के शिवशंकर पथ में संतोष कुमार सिंह के मधु बब्बन मकान में किराये में रह रहा था। हथौड़ी पुलिस स्टेशन एरिया में 11 अप्रैल को एक महिला से 2.25 लाख रुपये लूटपाट के मामले में हेमंत कुमार रघ्घू  को तीन साथियों के साथ पुलिस ने अरेस्ट किया है।पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में हेमंत कुमार रघ्घू के अलावा बोचहां पुलिस स्टेशन एरिया के कर्णपुर दक्षिणी गांव के रंजीत सहनी, वर्तमान में सिकंदरपुर कृष्णा सिनेमा के पीछे किराये के मकान में रह रहे सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के कोरलहिया गांव के लक्ष्मी मंडल व अहियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के पटियासा चौक के निकट के दशरथ कुमार शामिल हैं।

चारों को हथौड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के माधोपुर गांव स्थित एक ईंट-भट्ठा के समीप से अरेस्ट किया गया है। इनके पास से दो देसी पिस्तौल, चार कारतूस, चोरी की दो बाइक, एक लैपटाप, पांच हार्डडिक्स, चार मोबाइल व लूट के 51 हजार रुपये जब्त किये गये हैं।मुजफ्फरपुर ईस्ट के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने सोमवार की शाम पुलिस लाइन स्थित अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस में में उक्त जानकारी दी। डीएसपी ने बताया किइस गैंग में अन्य कई बदमाश शामिल हैं। अन्य क्रिमिनलों गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में हथौड़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार व एसआइ जैनेंद्र कुमार झा मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर जिले के सभी क्रिमिनल गैंग से रघ्घू का कनेक्शन 
डीएसपी ने बताया कि हेमंत का जिले में लूटपाट करने वाले हर गैंग से कनेक्शन है। वह पहले से पूरी साजिश रच कर लूटपाट करता था। उसके पास से जब्त लैपटाप, हार्डडिक्स व मोबाइल में गिरोह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। वह पहले भी जेल जा चुका है। वह प्रेमिका के चक्कर में इस शहर में रह रहा था। उसके पास से पासपोर्ट भी मिला है। उसके विदेश जाने की बात भी सामने आ रही है। इसकी जांच की जा रही है कि विदेशों के क्रिमिनल गैंग से भी उसका कनेक्शन तो नहीं है।

महिला के भाई ने ही रची थी लूट की साजिश
डीएसपी ने बताया कि 11 अप्रैल को हथौड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के मानपुर बोखारा के निकट शांति देवी से 2.25 लाख रुपये लूटपाट में उसके भाई रंजीत सहनी ने साजिश रची थी।शांति देवी यूको बैंक से 2.25 लाख रुपये निकासी कर भाई के साथ ससुराल जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने मानपुर बोखारा गांव के निकट ओवरटेक कर पिस्तौल के बल पर रुपये लूट लिए। मामले की जांच के क्रम में इस लूटपाट की साजिश रचने में उसके भाई रंजीत सहनी की संलिप्तता सामने आई। लूटपाट में गगन मंडल भी शामिल था।