ICC ने सलेक्ट की दशक की बेस्ट वनडे टीम,विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी को मिली जगह

ICC ने दशक की बेस्ट वनडे टीम सलेक्ट की है। इसमें इंडिया के तीन टॉप प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिली है। इस टीम की कैप्टनशीप को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी को दी गई है। 

ICC ने सलेक्ट की दशक की बेस्ट वनडे टीम,विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी को मिली जगह

नई दिल्ली। ICC ने दशक की बेस्ट वनडे टीम सलेक्ट की है। इसमें इंडिया के तीन टॉप प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिली है। इस टीम की कैप्टनशीप को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी को दी गई है। 
टीम में सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को सलेक्ट किया गया है। मध्यक्रम में बैटिंग करने के लिए आईसीसी ने इंडिया विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को लिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी टीम के कप्तान एमएस धोनी को दी है। टीम के ऑलराउंडर में आईसीसी ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स को चुना है। टीम में फास्ट बॉलर के रूप में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को जगह मिली है। टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं।

दशक के आईसीसी पुरस्कारों में पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को चुना जा रहा है।पहली बार प्रशंसकों को वोटिंग के लिए आमंत्रित किया गया। वर्ल्ड के 15 लाख से अधिक प्रशंसकों ने 53 लाख वोट डाले।