हजारीबाग: प्लाईवुड बिजनसमैन सुजीत देव की मर्डर,आक्रोशितों लोगों ने किया रोड जाम

हजारीबाग टाउन पुलिस स्टेशन एरिया गुरु गोविंद सिंह  रोड में गुरुवार की  देर रात देर रात जाने-माने प्लाईवुड बिजनसमैन सुजीत देव की मर्डर कर दी गयी। क्रिमिनलों ने मनोरमा मार्केट में घुसकर सुजीत को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

हजारीबाग: प्लाईवुड बिजनसमैन सुजीत देव की मर्डर,आक्रोशितों लोगों ने किया रोड जाम

हजारीबाग। हजारीबाग टाउन पुलिस स्टेशन एरिया गुरु गोविंद सिंह  रोड में गुरुवार की  देर रात देर रात जाने-माने प्लाईवुड बिजनसमैन सुजीत देव की मर्डर कर दी गयी। क्रिमिनलों ने मनोरमा मार्केट में घुसकर सुजीत को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर ईडी की रेड, कई स्टोन बिजनमैन के यहां भी रेड

क्रिमिनलों ने सुजीत की मर्डर करने के बाद दुकान में बाहर से ताला लगा दिया। सीजत का मोबाइल बंद मिल रहा था। जब रात में परिजन सुजीत देव को लेने आये दुकान में ताला ज़डा मिला।अंदर जाने पर  मर्डर की बात सामने आयी। सुजीत देव के बेटों ने जमीन विवाद में मर्डर की आंशका जतायी है।परिजनों ने सुजीत देव के मर्डर की जानकारी सदर पुलिस स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने जब मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. लेकिन उसमें कोई सुराग नहीं मिला।आंशका जतायी जा रही है कि क्रिमिनलों ने सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर के साथ छेड़छाड़ की है, ताकि कोई सुराग नहीं मिले।
व्यवसायियों ने की रोड जाम
सुजीत देव के पुत्र सुमित, रोहित और अंकित का कहना है कि उनके पिता की मर्डर जमीन विवाद को लेकर साजिश के तहत की गयी है। सुजीत की मर्डरे बिजनमैन में उबाल है। आक्रोशित बिजनसमैन ने जीजीएस रोड और अन्नदा चौक को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर रोड जाम हटवाया।

दो भाईयों ने पार्टनरशिप में है मार्केट 
परिजनों का कहना है कि सुजीत देव और उनके बड़े भाई अजीत देव मनोरमा मार्केट के पार्टनर हैं। सुजीत देव शहर के दक्षिणी शिवपुरी में परिवार के साथ रहते थे। कभी-कभी देर हो जाने पर वो रात में मार्केट में ही रूक जाते थे।