Gangs of Wasseypur : नन्हे मर्डर केस में प्रिंस के करीबी भोमा राजा ने कोर्ट में किया सरेंडर, जेल भेजा गया

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी माहताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस के आरोपित गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के करीबी भोमा राजा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। धनबाद के CJM की कोर्ट ने भोमा की बेल पिटीशन खारिज कर उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। 

Gangs of Wasseypur : नन्हे मर्डर केस में प्रिंस के करीबी भोमा राजा ने कोर्ट में किया सरेंडर, जेल भेजा गया

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी माहताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस के आरोपित गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के करीबी भोमा राजा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। धनबाद के CJM की कोर्ट ने भोमा की बेल पिटीशन खारिज कर उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: अशलील फोटो बना ठगी करने वाले महिला गैंग का खुलासा, लेडी डॉन समेत चार अरेस्ट
नन्हें मर्डर केस में पूर्व में प्रिंस खान की मां नसरीन खातून, पिता नासिर खान समेत अन्य आरोपित टिंकू कुरैशी, अजहर ,रिज्जू ऊर्फ रिजवान व शाबिर को कोर्ट से बेल मिल चुकी है, जबकि प्रिंस के भाई गोडविन खान एवं बंटी खान की बेल नहीं हुई है।

वासेपुर में दिनदहाड़े हुई थी नन्हेे की मर्डर

वासेपुर में 24 नवंबर 2021 को दिन के तीन बजकर 20 मिनट पर दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे नन्हे (3क्ष)पर गोलियों की बौछार कर दी थी। शूटरों के भागने के बाद लोकल लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को उठाकर एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले में नन्हेन खान के भाई अल्ताफ आलम उर्फ रूमी के कंपलेन दर्ज की गई थी। नन्हेा खान फहीम खान के पुत्र इकबाल खान का काफी करीबी माना जाता था।एफआइआर में में कुल 12 लोग नेम्ड एक्युज्ड बनाये गये हैं। इसमें गोपी खान ऊर्फ जियाऊर रहमान, गोडविन खान उर्फ शौकत अली, बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक, प्रिंस खान ऊर्फ हैदर अली, शम्मी, इरफान मुखिया, हैदर खान, हीरा ड्राइवर, भोमा राजा, डिक्की, अनवर एवं डिंपी शामिल हैं। 
पुलिस ने इस मामले में प्रिंस खान की मां नसरीन खातून, बंटी, गोडविन, अनवर उर्फ रहमत, डिक्की अंसारी उर्फ मुर्तजा, हैदर खान, आजाद आलम एवं शाहबाज आलम समेत 20 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दायर किया था। मामले में गोपी, प्रिंस समेत अन्य के विरुद्ध इन्विस्टीगेशन जारी है।