सुप्रीम कोर्ट के चार जज और पांच परसेंट स्टाफ कोरोना संक्रमित, संसद भवन में काम करने वाले 400 स्टाफ पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण सुप्रीम कोर्ट में इंट्री कर गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के चार जस्टिस और लगभग पांच परसेंट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गये हैं। एक अफसर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 32 जस्टिस में से कम से कम चार जस्टिस संक्रमित हैं। कोर्ट के लगभग तीन हजार स्टाफ में से 150 कोविड की चपेट में आ गये हैं।

सुप्रीम कोर्ट के चार जज और पांच परसेंट स्टाफ कोरोना संक्रमित, संसद भवन में काम करने वाले 400 स्टाफ पॉजिटिव

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण सुप्रीम कोर्ट में इंट्री कर गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के चार जस्टिस और लगभग पांच परसेंट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गये हैं। एक अफसर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 32 जस्टिस में से कम से कम चार जस्टिस संक्रमित हैं। कोर्ट के लगभग तीन हजार स्टाफ में से 150 कोविड की चपेट में आ गये हैं।
पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के कैंपस  में कोविड-19 जांच की सुविधा स्थापित की गई है। सुप्रीम कोर्ट कैंपस में यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक खुली रहेगी। कोर्ट कैंपस में इंट्री करने वाले (रजिस्ट्री कर्मचारी, समन्वय एजेंसियों के कर्मचारी, अधिवक्ता और उनके कर्मचारी आदि) लोग लक्षण दिखने पर इस सुविधा में कोविड जांच करा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने दो जनवरी को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीन जनवरी से दो सप्ताह के लिए सभी सुनवाइयां डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया था। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट वर्चुअल मध्यम से सुनवाई किए जाने पर जोर देता आया है।
संसद में कोरोना विस्फोट से अलर्ट पर गवर्नमेंट, नये दिशा-निर्देश जारी
संसद भवन में काम करने वाले 400 से ज्यादा स्टाफ व सिक्युरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित हो गये हैं। संसद भवन में कार्य कर रहे थे। संसद भवन में कोरोना विस्फोट के बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने रविवार को नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। केंद्रीय बजट पेश होने से कुछ ही हफ्तों पहले संसद में काम करने वाले 402 कर्मचारियों में शनिवार के रोज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसी जानकारी मिली है कि कोरोना संक्रमित लोगों में 65 कर्मचारी राज्यसभा के, 200 लोकसभा के और 133 संबद्ध सेवाओं से संबंधित थे। राज्यसभा के एक अफसर ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि चारसे आठ जनवरी तक लगभग 402 स्टाफ में कोविड -19 की पुष्टि हुई है। फिलहाल सभी सैंपल के जीनोम अनुक्रमण ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए भेज दिये गये हैं।

ऑफिसियल बयान के अनुसार, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने महासचिव पीसी मोदी और सलाहकार पीपीके रामाचार्युलु के साथ स्थिति की समीक्षा की। नायडू ने निर्देश दिये हैं कि बजट सत्र से पहले सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं। बयान में कहा गया है कि अवर सचिव / कार्यकारी अधिकारी के पद से नीचे के 50 प्रतिशत अधिकारियों और कर्मचारियों को जनवरी के अंत तक वर्क फ्रॉम होम करना होगा। निर्देशों के तहत राज्यसभा के अफसर व स्टाफ के कुल 65 परसेंट विकलांग स्टाफ और गर्भवती महिलाओं को ऑफिस में आने से छूट दी गई है। बयान में आगे कहा गया है कि सचिवालय के शुरू और बंद होने का समय भीड़भाड़ से बचा जाए। 

नायडू ने निर्देश दिये हैं कि सभी 1,300 अफसर व स्टाफ की कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके अलावा संक्रमित निकले पर उन कर्मचारियों की बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए। यदि आवश्यक हो तो हॉस्पीटल में एडमिट कतरायी और उपचार में सहायता की जाए। उपराष्ट्रपति नायडू साप्ताहिक आधार पर स्थिति की समीक्षा खुद करेंगे।वहीं बजट सत्र से पहले संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक छह और सात जनवरी के दरम्यान संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने की समीक्षा

देश में कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कोविड के चलते पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा की गई। वीडियो कांफ्रेस के जरिए हुई इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह सचिव, कैबिनेट सचिव के साथ साथ कोविड टास्क फोर्स के सीनीयर अफसर मौजूद थे।

ओमिक्रोन से संक्रमित पेसेंट की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हुुई

इस बीच देश में ओमिक्रोन के 552 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन से संक्रमित पेसेंट की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव पेसेंट की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड से 327 लोगों की मौत हो गई है।