Patalkot Express Fire: आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, तीन कोच जले,  तीन घायल, पैसेंजर्स ने ट्रेन से कूदकर बचायी जान

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 14623) में आग लग गई। दो जनरल कोच में जलकर खाक हो गये। इसमें तीन पैसेंजर्स घायल हो गये हैं। घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। 

Patalkot Express Fire: आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, तीन कोच जले,  तीन घायल, पैसेंजर्स ने ट्रेन से कूदकर बचायी जान
पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग।

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 14623) में आग लग गई। दो जनरल कोच में जलकर खाक हो गये। इसमें तीन पैसेंजर्स घायल हो गये हैं। घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी गई विदाई


बताया जाता है कि ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी सेमध्य प्रदेश के सिवनी की ओर जा रही थी। दिन के लगभग 3.45 बजे झांसी रेल खंड के फाटक नंबर 487 सी के पास ट्रेन के इंजन से तीसरे और चौथे डिब्बे में आग लग गई। जनरल बोगी से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से पैसेंजर्स का दम घुटने लगा। उनमें भगड़द और चीख-पुकार मच गई।

पैसेंजर्स ने कूदकर बचाई जान
ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका। रेलवे कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी दी। ट्रेन के रुकते ही पैसेंजर्स ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई। तब तक दोनों बोगी लपटों में पूरी तरह से घिर चुकी थीं। उन्हें ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग किया गया। इस बीच फायर ब्रिग्रेड आग को काबू करने पहुंच गईं। दोनों बोगी में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है। “पांच दमकल गाड़ियां और एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। कोच में यात्रा करते लोगो में दहशत और भगदड़ मच गई। ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया। रेलवे और के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रेन की दो बोगी में आग लगने से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया था।

न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने इंडियन रेलवे के हवाले से एक्स पर एक पोस्ट में ल‍िखा, आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
डीसीपी पश्चिम, आगरा सोनम कुमार ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई कि पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल के दो बोगियों में आग लग गई, जिसके बाद पुलिस को तुरंत वहां भेजा गया। पांच दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी, सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जो घायल हुए है उन्हें हॉस्पिटल में ए डमिट किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।