Evening news diary-19 September: चाईबासा में माओवादियों की पोस्टरबाजी, CID ने दो साइबर क्रिमिनलों को दबोचा, इलिगल माइनिंग में मौत, अन्य

1. चाईबासा : टोकलो के भारीनिया चौक पर माओवादियों ने की पोस्टरबाजी

चाईबासा : टोकलो के भारीनिया चौक पर माओवादियों ने की पोस्टरबाजी

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो पुलिस स्टेशन एरियाके भारीनिया चौक पर भाकपा माओवादियों ने शुक्रवार रात को पोस्टरबाजी की है। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जब पोस्टर देखा तो पुलिस को सूचना दी।  पुलिस ने भारीनिया चौक पहुंचकर पोस्टर जब्त कर लिया। 
उल्लेखनीय है कि माओवादी के एरिया कमांडर महाराज प्रमाणिक के सरेंडर  करने के बाद यह पहला मौका है, जब माओवादियों ने इस क्षेत्र में पोस्टरबाजी की है। पोस्टरबाजी से टोकलो, कुचाई क्षेत्र में दहशत का माहौल है। महाराज प्रमाणिक के सरेंडर के बाद लोगों में माओवादी संगठन की धमक एरिया कम होने की बात कही जा रही थी। लेकिन पोस्टरबाजी ने एक बार फिर माओवादियों की क्षेत्र में मौजूदगी का एहसास कराया है। 

2. KYC अपडेट कराने के नाम पर 2.53 लाख ठगी करने वाले दो साइबर अरेस्ट

 KYC अपडेट कराने के नाम पर 2.53 लाख ठगी करने वाले दो साइबर अरेस्ट

रांची। KYC अपडेट कराने के नाम पर 2.53 लाख ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार हुआ है। सीआईडी टीम ने धनबाद  से सचिन कुमार मंडल और रोहित कुमार सिंह को अरेस्टर किया है। दोनों के पास से कांड से संबंधित सामानों को बरामद किया गया है। रांची के डोरंडा के हिनू शुक्ला कॉलोनी निवासी प्रत्युष नाथ ने 12 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

रांची, राज्य ब्यूरो। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने केवाइसी अपडेट के नाम पर 2.53 लाख रुपये की ठगी के मामले शुक्रवार को धनबाद से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में पुराना स्टेशन शिव मंदिर के समीप रहने वाला सचिन कुमार मंडल व धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर लाल बंगाला शिवशक्ति कॉलोनी निवासी रोहित कुमार सिंह शामिल हैं।

रांची के डोरंडा हिनू शुक्ला कॉलोनी निवासी प्रत्युष नाथ से उक्त ठगी की iगयी है। प्रत्युष नाथ के मोबाइल पर आरोपितों ने बल्क मैसेज भेजकर बीएसएनएल के सिम का केवाइसी अपडेट कराने का झांसा दिया। इसके बाद पूरा डिटेल लेकर उनके खाते से दो लाख 53 हजार रुपये की निकासी कर ली। प्रत्युष नाथ ने गत 12 अप्रैल को साइबर क्मेंराइम पुलिस स्टेशन धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में एफआइआर दर्ज कराई थी। आरोपितों के पास से कांड से जुड़ा बैंक खाता, जिसमें राशि का ट्रांसफर किया गया था और उक्त मोबाइल, जिसके माध्यम से ठगी की गई थी, उसे बरामद कर लिया गया है।

3. अंगारपथरा में इलिगल माइनिंग के दौरान मलवे में दब कर युवती की मौत

अंगारपथरा में इलिगल माइनिंग के दौरान मलवे में दब कर युवती की मौत

धनबाद।अंगारपथरा ओपी एरिया के कांटापहाड़ी के समीप शनिवार की सुबह इलिगल माइनिंग के दौरान मलवा के नीचे दबने से युवती की मौत हो गई। ग्रामीणों का दल बॉडी लेकर मौके से भाग निकला।  इससे पूर्व लोगों ने उसे इलाज के लिए पड़ोस के एक डॉक्टर के पास ले गये लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।  मृत युवती लकड़का छह नंबर की बताई जा रही है।सूचना पाकर सीआईएसएफ टीम मौके पर पहुंच छानबीन की। हालंकि पुलिस व सीआइएसएफ घटना की पुष्टि नहीं कर रही है। 
बताया जाता है कि सुबह बड़़ी संख्या में लोग कोयला लेने कांटापहाड़ी प्रोजेक्ट पहुंचे थे।अचानक जोरदार आवाज के साथ मलवा गिर गया उसमें एक महिला दब गई। वहां भगदड़ मच गया। ग्रामीणो उसे उठा कर ले भागे। 

4. बैंक में पैसा जमा करने गये युवक से 1.52 लाख ठगी कर फरार

बैंक में पैसा जमा करने गये युवक से 1.52 लाख ठगी कर फरार

धनबाद। बैंक मोड़ एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने गये युवक से 1.52 लाख रुपये ठगी कर जालसाज फरार हो गये हैं। एचडीएफसी बैंक मैं एक युवक को बरगला कर ठगोंने एक लाख बावन हजार रुपये (1.52 लाख) लेकर चंपत हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन की। 

बैंक मोड़ के कर्बला रोड स्थित मेहता इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान का स्टाफ दुकान से एक लाख 52 हजार रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक में शनिवार की दोपहर जमा करने आया था। बैंक में उससे दो अनजान व्यक्ति जुड़ गये। दोनों व्यक्तियों ने मेहता इंटरप्राइजेज के स्टाफ को पैसा जमा करने की बात कह कर फॉर्म भर देने को कहा। स्टाफ ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी बीच दोनों व्यक्ति ने युवक को लालच देते हुए अपने छह लाख रुपये उसे रखने को कहा। लालच में फंसकर उसने दोनों व्यक्ति के रुपये अपने बैग में रख लिए।इसके बाद दोनों व्यक्ति में एक को गांव जाने की बात कह कर दूसरा उसे छोड़ने के लिए जाने लगा। इसके लिए उसने स्टाफ से कुछ पैसे लिए। कर्मी को भरोसा था कि उसके पास उन दोनों के छह लाख हैं। लेकिन बड़े ही शातिराना तरीके से दोनों व्यक्ति स्टाफ के पैसे लेकर फरार हो गये। स्टाफजब पैसा जमा करने के लिए काउंटर पर पहुंचा तो अपने पास रखी रकम गायब पाया। 

घटना समझने के बाद मामले की सूचना बैंक मोड़ पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कर्मी से पूछताछ में जूट गयी है। वहीं अपराधियों के धरपकड़ के प्रयास में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

5. टीबी जैसे लक्षण है तो एसीएफ टीम का सहयोग करें, जानकारी जरुर दें:डीसी  

टीबी जैसे लक्षण है तो एसीएफ टीम का सहयोग करें, जानकारी जरुर दें:डीसी  

धनबाद। यदि किसी व्यक्ति में ट्यूबरक्यूलोसिस (टीबी) जैसे लक्षण है तो वे घर-घर जा रही एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) टीम का सहयोग करें और अवश्य रूप से जानकारी दें। जिससे रोग से ग्रसित व्यक्ति का समुचित उपचार हो सके। यह बातें डीसी ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना करने के बाद कही। 
उन्होंने कहा इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आगामी 1 नवंबर 2021 तक विभिन्न प्रखंड और पंचायत तथा वैसे स्थल, जहां पूर्व में टीबी के मरीज मिले हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की एक्टिव केस फाइंडिंग टीम घर-घर जाकर लोगों में टीबी के लक्षण की जानकारी लेंगे। टीबी के लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का उपचार शुरू किया जायेगा। भारत सरकार की ओर से *निक्षय पोषण योजना* के तहत उपचार की पूरी अवधि तक हर माह ₹500 दिया जा रहा है। इसके लिए मरीज को अपना अथवा परिवार के किसी भी सदस्य का बैंक अकाउंट नंबर स्वास्थ्य केंद्र में जमा कराना होगा। जब तक उपचार चलेगा तब तक उसे प्रतिमाह ₹500 की राशि दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इससे टीबी के सक्रिय मामले की पहचान करने में तेजी आएगी। 2025 तक शून्य मृत्यु के साथ यक्षमा मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य है। अभियान में जिले की 50 प्रतिशत आबादी की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके तहत एक नवंबर 2021 तक जिले के टुंडी, तोपचांची, बाघमारा, महुदा, कतरास, झरिया सहित अन्य वल्नरेबल क्षेत्रों में प्रशिक्षित सहिया घर घर जाकर टीबी मरीज की पहचान करेगी। हर टीम में दो सहिया शामिल रहेगी। इस मौके पर सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

6. पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षो में विवाद हंगामा

धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन के बकरीहाट मोड़ के समीप शनिवार की सुबह कुंआ पर पानी भरने गये लोगों के बीच जमकर हंगामा हो गया। पिछले दिनों से झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद है। इस कारण काफी संख्या में लोगों की भीड़ कुएं में उमड़ रही है।

बकरीहाट मोड़ के समीप के कुए पर स्थानीय लोग पानी भरने गए. जहां दो पक्षो के बीच जमकर हंगामा हो गया। हालांकि अन्य स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया ।वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुआं पर पानी भरने से कुआं मालकिन ने रोक लगाया है और पानी नही भरने देने से लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया।

7. झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर बैठक

 झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर बैठक

धनबाद। जेपीएससी द्वारा 19 सितंबर को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर डीसी ने समाहरणालय के सभागार में अंतिम तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा को निर्धारित समय से शुरू और समाप्त कराए। क्वेश्चन पेपर के पैकेट को खोलते समय और परीक्षा के बाद सील करते समय उसकी वीडियोग्राफी कराए। किसी प्रकार की परेशानी होने पर दंडाधिकारी निसंकोच होकर डायरेक्ट उनको फोन करे। क्लास रूम में सीटिंग प्लान के अनुसार ही परीक्षार्थियों को बैठाए। 

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी की अच्छे से जांच की जाएगी। किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी इत्यादि आपत्तिजनक सामान मिलने पर उसे अलग से रखने की व्यवस्था होगी। परीक्षा केंद्रों में सभी पर्यवेक्षक द्वारा आपत्तिजनक सामान नहीं लाने के बारे में लगातार अनाउंसमेंट किया जायेगा। इसके बाद भी यदि किसी परीक्षार्थी का पास से वैसा सामान बरामद होगा तो उसका किसी प्रकार का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। उस परीक्षार्थी को तुरंत निष्कासित कर दिया जायेगा।

सुगम तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए सभी 102 सेंटर पर पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी रहेंगे। साथ ही 63 जोनल सह फ्लाइंग स्क्वॉड मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे। वहीं 14 दंडाधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। एसडीओ कार्यालय में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष में 9 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला कोषागार में क्वेश्चन पेपर वितरण करने एवं परीक्षा के बाद सील्ड पैकेट को प्राप्त करने के लिए 12 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार, 19 सितंबर 2021, को जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर 32119 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बैठक में डीसी, एसी, एसडीएम सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

8. खेल ही स्वस्थ रहने का बेहतर साधन: ढुल्लू महतो

खेल ही स्वस्थ रहने का बेहतर साधन: ढुल्लू महतो

धनबाद। कतरास राजबाड़ी में स्वर्गीय शोमैन चक्रवती के स्मृति में  वेटलिफ्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चीफ गेस्ट बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि शोमैन चक्रवती की याद वेट लिफ्टिंग कार्यक्रम हमारे लिए गौरव कि बात है। इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए ताकि क्षेत्र की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा सकें।।खेल से ही लोग स्वस्थ रहते हैं।था खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश, राज्य व जिले का नाम रौशन करते है।
एमएलए ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा खेल के विकास में हर संभव सहायता की जायेगी।उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए बेहतर प्रदर्शन की कामना की। एमएलए नेदीप प्रज्ज्वलन कर व खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए स्ट्रॉंग मेंन झारखंड लिखा हुआ एक भारी टायर को उठाकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। 

9. झारखंड कांग्रेस प्रसिडेंट राजेश ठाकुर 25 को धनबाद आयेंगे

झारखंड कांग्रेस प्रसिडेंट राजेश ठाकुर 25 को धनबाद आयेंगे

धनबाद। झारखंड कांग्रेस के प्रसिडेंट राजेश ठाकुर 25 सिंतबर को धनबाद आयेंगे। धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में शनिवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अभिनंदन समारोह कार्यक्रम के सफलता पर विचार-विमर्श किया गया। 
बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की 25 सितंबर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद राजेश ठाकुर का पहली बार धनबाद आगमन हो रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित कर ऐतिहासिक स्वागत की जायेगी। स्टेट प्रसिडेंट के धनबाद आगमन पर कांग्रेसजनों में उत्साह है। जिले के सभी  मुख्य चौक-चौराहों में स्वागत द्वार बनाई जा रही है। कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता स्वागत समारोह एवं अभिनंदन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं।श्री सिंह ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में अनुशासन का विशेष ख्याल रखा जायेगा। सभी कांग्रेसजनों को अनुशासन में रहते हुए उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से विजय कुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति, रविंद्र वर्मा, मदन महतो, संतोष सिंह, शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव,राशीद रजा अंसारी, मनोज सिंह, मंटू दास, पप्पू पासवान, शकील अहमद, मनोज यादव, कुमार गौरव, रमेश जिंदल, वैभव सिन्हा, गोपाल कृष्ण चौधरी, राजू दास, डीके सिंह, डॉ संतोष राय, डीएन यादव, जयप्रकाश चौहान, आसिफ रजा, बबलू दास, पप्पू कुमार तिवारी समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।